Advertisment

Himachal Cloudburst: हिमाचल में मूसलाधार बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से मंडी जिले में अब तक 4 लोगों की मौत, 16 लापता और 99 रेस्क्यू। स्कूल-कॉलेज बंद, हाईवे ठप, 261 सड़कें बाधित। जानिए जिलेवार अपडेट।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
Rescue in Himachal

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Cloudburst in Himachal Pradesh:  हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही मचा दी है। मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है। मंडी जिले में लैंडस्लाइड, नदियों का उफान, और बादल फटने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 4 लोगों की मौत, 16 लापता और 99 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। NDRF और SDRF टीमें मुस्तैद हैं।

Advertisment

मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान

  • 261 सड़कें बंद, चंडीगढ़-मनाली NH पूरी तरह बाधित
  • करसोग, गोहर, धर्मपुर, थुनाग, जोगिंदरनगर और कोटली उपमंडल सबसे अधिक प्रभावित
  • 10 मकान और 12 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट
  • 26 मवेशियों की मौत
  • गोहर के सियांज गांव में बादल फटने से एक परिवार के 9 लोग लापता
  • DIET मंडी से 29 छात्राओं को सुरक्षित निकालकर गुरुद्वारा राहत शिविर भेजा गया
  • टिकरी प्रोजेक्ट से 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Rescue in Himachal-2
Photograph: (Google)
Advertisment

कुल्लू में अलर्ट, NH-305 पर भारी असर

Himachal Pradesh News: कुल्लू जिले में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे औट-लुहरी नेशनल हाईवे (NH-305) मलबा और पानी से बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और यात्रा से बचने की अपील की है।

अन्य क्षेत्रों से ये हैं अपडेट

Advertisment
  • लुहरी के पास कारशा गांव में वाहन मलबे में दबा
  • तलवाड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्य लापता, 1 बच्ची सुरक्षित
  • धर्मपुर के त्रियाम्बला गांव में 26 मवेशी मरे
  • NH-11 और NH-13 की टनलों में फंसे यात्रियों को राहत सामग्री दी जा रही है
  • NDRF और SDRF की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं

स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन की अपील

Cloudburst in Himachal: मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से यात्रा करने से बचें। नदी-नालों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। हिमाचल में अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में और बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन, NDRF और SDRF टीमें मुस्तैद हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

cloudburst in himachal pradesh
Advertisment
Advertisment