/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/minister-anirudh-singh-2025-07-01-14-09-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ शिमला जिले में एक FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि 30 जून को भट्टाकुफर क्षेत्र में एक पांच मंजिला इमारत गिरने के बाद साइट निरीक्षण के दौरान मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। यह मामला NHAI के प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिन्होंने मंत्री पर शारीरिक हमला करने और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
An FIR has been registered against Himachal Pradesh Panchayati Raj and Rural Development Minister Anirudh Singh following allegations of physical assault on a senior National Highways Authority of India (NHAI) official during an on-site inspection in Shimla district. The case was… https://t.co/dfmuLYbWMz
— ANI (@ANI) July 1, 2025
गाली-गलौज और मारपीट का आरोप
इस मामले में NHAI के प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में जिंदल ने आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिंदल ने यह भी दावा किया है कि मंत्री का व्यवहार बेहद आक्रामक और अपमानजनक था, जो एक जनप्रतिनिधि के पद की गरिमा के विपरीत है।
मुख्य सचिव को लिखा पत्र
इस मामले को लेकर एनएचएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि मारपीट के बाद NHAI के अधिकारी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एनएचएआई के चेयरमैन ने मामले की जांच की मांग की है।
NHAI Chairman Santosh Kumar Yadav writes a letter to Prabodh Saxena, Chief Secretary, Himachal Pradesh Government.
— ANI (@ANI) July 1, 2025
The letter reads "...However, a recent incident involving the manhandling of Officers of NHAI, PIU Shimla by HP Panchayati Raj Minister Anirudh Singh on 30th June… pic.twitter.com/lWIwKTjyXJ
तत्काल कार्रवाई की मांग
शिकायत मिलने के बाद शिमला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाएगी और सभी साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने मंत्री के कथित व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अब तक मंत्री अनिरुद्ध सिंह की ओर से इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। himachal pradesh news