Advertisment

इंदौर के बाद सिद्धार्थनगर में भी प्रेमी के लिए पति की Murder, नदी में फेंका शव

सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां संगीता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक के साथ मिलकर अपने पति कन्नन की हत्या कर दी।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (5)
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
सिद्धार्थनगर, वाईबीएन डेस्क: "प्यार अंधा होता है यह कहावत एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सच होती दिखी, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। दो दशक पहले प्रेम विवाह करके गांव लाई गई पत्नी ने ही अब पति को रास्ते से हटाने के लिए ऐसी साजिश रची, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है।
Advertisment

राप्‍ती नदी में फेंका पति का शव

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव की रहने वाली संगीता ने 18 साल पहले कन्नन से प्रेम विवाह किया था। दोनों का 12 साल का एक बेटा भी है। लेकिन इसी दौरान संगीता का दिल अपने पुराने प्रेमी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक पर आ गया जो बलरामपुर के धर्मपुर (थाना ललिया) का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार संगीता और अनिल पिछले डेढ़ साल से संपर्क में थे और अक्सर मुलाकात करते थे। डेढ़ से चल रहे प्रेम में दोनों ने एक दूसरे का होने के लिए कन्नन की हत्या की साजिश रची। इसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ नशीली पदार्थ खिलाकर पति को राप्ती नदी में फेंक दिया। लोगों की निगाह से बचने के लिए संगीता ने दो जून को ढेबरूआ थाने में कन्नन की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई। 

कड़ाई से पूछताछ में उगला राज

Advertisment
2 जून को संगीता ने पति कन्नन की गुमशुदगी की तहरीर ढेबरुआ थाने में दर्ज कराई थी। जांच में पुलिस को संदेह हुआ तो संगीता से कड़ाई से पूछताछ की गई। अंततः उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह कन्नन को बहाने से बलरामपुर लेकर गई, जहां प्रेमी अनिल के साथ मिलकर उसे नशीला पदार्थ दिया और फिर राप्ती नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर तलाशी अभियान चलाया और सेमरहना गांव के पास नदी से कन्नन का कंकाल बरामद किया। शव की पहचान उसके कपड़ों से हुई। पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ जारी है।

संगीता और अनिल की नजदीकियां ट्रेन में हुई थी शुरू

ग्रामीणों के अनुसार संगीता और अनिल की मुलाकात एक बार ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध फिर शुरू हो गए। संगीता अक्सर तुलसीपुर जाकर अनिल से मिलती थी। कन्नन बेहद सीधा-सादा व्यक्ति था जिसे संगीता ने चालाकी से अपने जाल में फंसाया और मौत के घाट उतार दिया। यह मामला इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जहां सोनम नाम की महिला ने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर की थी। ऐसे मामलों में प्यार के नाम पर रिश्तों की नींव को तोड़ने वाली घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं।
Advertisment
Advertisment