/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/KGKnzTmVr5W3LduzMFvX.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जैसलमेर, वाईबीएन डेस्क:जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, वहीं जैसलमेर में गुरुवार रात एक शादी समारोह ने अनोखी मिसाल पेश की। भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने जैसलमेर पर हवाई हमले की कोशिश की। जिसके जवाब में शहर में आपात ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। इस असाधारण परिस्थिति में भी एक जोड़े ने कैंडल लाइट के बीच शादी के सात फेरे लिए, जिसने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisment
कब और क्यों हुआ ब्लैकआउट?
पाकिस्तान की ओर से संभावित हवाई हमले की आशंका को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन ने रात 9:30 बजे से शहर में ब्लैकआउट लागू कर दिया। पहले यह ब्लैकआउट रात 12:15 बजे से तय था, लेकिन जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए इसे समय से पहले लागू किया। ब्लैकआउट के दौरान सभी घरों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी गईं, ताकि शहर दुश्मन की नजर से छुपा रहे।
कैसे हुई शादी?
Advertisment
ब्लैकआउट के बीच शहर के एक विवाह स्थल पर एक जोड़े की शादी हो रही थी। जैसे ही रोशनी बंद हुई, वहां मौजूद लोगों ने मोमबत्तियां और दीये जलाकर समारोह को जारी रखा। वरमाला से लेकर सात फेरे तक पूरी रस्में कैंडल लाइट में हुईं, और यह दृश्य इतना भावुक और अद्भुत था कि वहां मौजूद लोग इसे कैमरे में कैद करने लगे। लाइटें बंद थीं, मगर माहौल रोशन था परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ सम्पन्न हुई।
वीडियो हुआ वायरल
शादी के इस अद्भुत पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे "प्रेम और साहस की मिसाल" कह रहे हैं। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन कैंडल की रोशनी में फेरे लेते नजर आ रहे हैं, और पीछे पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं। नेटिज़न्स इस शादी को भारतीय जज़्बे और हालात में भी जीवन को उत्सव की तरह जीने की मिसाल बता रहे हैं।
सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है। जैसलमेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से संभावित हवाई हमलों को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क है। ब्लैकआउट का फैसला एहतियातन लिया गया था, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। operation sindoor, indian army, blackout
Advertisment