/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/accident-2025-07-15-11-48-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू के भरत- डोडा लिंक रोड पर पोंडा गांव के समीप एक टेम्पो खाई में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक JK06-4847 पंजीकरण संख्या वाला एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन औल क्षेत्र से डोडा की तरफ जा रहा था, उसी समय वह खाई में गिर गया। घटना मंगलवार, 15 जुलाई की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरु किया। एक अधिकारी ने कहा, "पुलिस को भी बुलाया गया। पुलिस के साथ एम्बुलेंस और गैर सरकारी संगठनों सहित कई वाहन मौके पर पहुच गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अभी तक 5 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं। वहीं घायलों का आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है।"
According to an official statement from the Deputy Commissioner (DC) of Doda, three people have died and 15 to 17 others are injured after a tempo traveler (JK06–4847) plunged into a deep gorge near Ponda along the Doda-Barath road #DodaAccident#RoadTragedypic.twitter.com/OAE3r80RW9
— JK Media (@jkmediasocial) July 15, 2025
हादसे की वजह सामने नहीं आई
हालांकि ये हादसा क्यों हुआ, इसका कोई पता अभी तक नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है, वो डोडा से 20 से 25 किमी की दूर है। उधर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस हादसे को लेकर डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात कर रेस्कयू ऑपरेशन से लेकर इलाज कराने में कोई भी कोताही न बरतने का निर्देश दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल पर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि डोडा शहर से 20-25 किलोमीटर दूर भरत गांव के पास एक निजी टेम्पो सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
उन्होंने कहा, "हर संभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी… pic.twitter.com/kB5mKM8to7