Advertisment

UP News: झांसी में नगर पालिका का शिवलिंग और नंदी पर बुलडोजर एक्शन, VIDEO सामने आने पर मचा बवाल

झांसी के समथर कस्बे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा शिवलिंग को बुलडोजर से हटाए जाने पर भारी बवाल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने गुस्सा जाहिर किया और आंदोलन करने की चेतावनी दे दी।

author-image
Vibhoo Mishra
fssdf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

झांसी, वाईबीएन नेटवर्क। 

अब तक अपराधियों और माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने वाली और सनातन का झण्डा बुलंद करने वाली यूपी की योगी सरकार का trademark बुलडोजर अब अवैध हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाओं पर भी चल रहा है। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के समथर कस्बे में जब देखने को मिली जब नगर पालिका प्रशासन द्वारा विवादित भूखंड पर बने शिवलिंग को बुलडोजर उखाड़ कर से हटा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने इस कार्रवाई पर गहरी आपत्ति जताई है।

वीडियो वायरल, स्थानीय लोग भड़के

समथर के चौपड़ा बाजार स्थित विवादित भूखंड पर शिवलिंग को नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा JCB मशीन की मदद से उठाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में नगर पालिका कर्मियों द्वारा शिवलिंग को हटाए जाने पर स्थानीय लोग भड़क उठे और जमकर विरोध किया।

यह भी पढ़ें: Encroachment- हो गई होली अब खाली करो सरकारी जमीन, चला GDA का पीला पंजा

अधिकारियों ने किया मामला शांत

स्थिति बिगड़ते देख मौके पर SDM और CO के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझाया और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया।

मामला कोर्ट में होने दावा

Advertisment

इस विवाद के बीच, विवादित भूखंड पर दावा करने वाली शारदा देवी ने कहा कि इस जगह पर पहले एक कुआं था और स्थानीय मोहल्ले वालों के सहयोग से वहां शिवलिंग स्थापित किया गया था। शारदा देवी ने यह मामला कोर्ट में होने का भी दावा किया।

यह भी पढ़ें: Lucknow नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : टैक्स बकाया पर PWD डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग सील

अधिकारी कहिन 

SDM ने नगर पालिका द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में अगर शिवलिंग को गलत तरीके से हटाया गया पाया गया, तो जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

बजरंग दल ने आंदोलन की चेतावनी दी

Advertisment

वहीं, हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने शिवलिंग को बुलडोजर से हटाने पर गुस्सा जाहिर किया। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करेंगे।

Advertisment
Advertisment