Advertisment

झारखंड में Check Dam में नहाते समय चार युवकों की डूबने से मौत

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला गांव के पास दराइकेला पंचायत में स्थित एक चेक डैम की है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (39)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरायकेला,आईएएनएस: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसमें चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला गांव के पास दराइकेला पंचायत में स्थित एक चेक डैम में सुबह करीब 9 बजे हुई। मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है। 

डैम में नहाते समय हुआ हादसा 

चारों युवक 18 से 20 वर्ष की आयु के थे और दलाईकला गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, गांव के छह युवक चेक डैम में नहाने गए थे। इनमें से चार युवकों ने डैम में छलांग लगाई, जबकि दो युवक बाहर खड़े रहे। जानकारी के अनुसार, छलांग लगाने के दौरान चारों युवकों का सिर पानी के अंदर मौजूद किसी पत्थर से टकरा गया, जिससे वे बेहोश हो गए और डूब गए।  बाहर खड़े दोनों युवकों ने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से चारों शवों को डैम से निकाला गया।

युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए

Advertisment

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हुई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृतकों में गौरव और हरिवास दोस्त थे, जबकि सुनील और मनोज रिश्तेदार थे। ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवक आपस में बहुत करीबी थे और रोजमर्रा की तरह नहाने गए थे, लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी का अंत बन गया। 

Advertisment
Advertisment