/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/wtEXdQeR1ZftjTZtLweq.jpg)
झारखंड, वाईबीएन डेस्क |झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 91.71% छात्र सफल घोषित हुए हैं। कुल 4,33,944 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 4,03,488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सफल छात्रों की संख्या 3,95,755 रही, जो परीक्षा में शामिल छात्रों का लगभग 91.71% है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com और results.digilocker.gov.in पर दोपहर 12:20 बजे के बाद देख सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किए
इस लिंक पर जाकर रोल कोड एवं रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसिल ने कहा है कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती, तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही मान्य होगी। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मंत्री रामदास सोरेन ने रांची के नामकुम स्थित काउंसिल सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किए।
4 लाख 33 हजार 890 परीक्षार्थी शामिल हुए
जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 11 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 लाख 33 हजार 890 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। पिछले साल कुल 90.39 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, जबकि इस बार सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 91.71 है। झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर देखने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसके लिए छात्रों को इसपर रजिस्ट्रेशन करना होगा। छात्र अपने रोल नंबर और नाम की डिटेल्स से रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जैक 10वीं रिजल्ट के बाद अगर कोई स्टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन में उनके मार्क्स की टोटलिंग चेक की जाएगी। देखा जाएगा कि कोई प्रश्न बिना चेक हुए तो नहीं छूट गया है। इसके अलावा जो स्टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए जैक बोर्ड पूरक परीक्षा भी आयोजित करेगा।
JAC 10th Result 2025