Advertisment

Hazaribagh में सड़क निर्माण साइट पर हमला, चार भारी वाहनों सहित कई मशीनों में लगाई आग

झारखंड के हजारीबाग में सड़क निर्माण साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने देर रात हमला कर दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक, ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर में आग लगा दी। यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ गांव में हुई।

author-image
Jyoti Yadav
Hazaribagh, Jharkhand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हजारीबाग, आईएएनएस। झारखंड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार की देर रात हमला कर उत्पात मचाया है। उन्होंने दो जेसीबी, दो हाइवा ट्रक के अलावा ग्रेडर, पानी टैंकर और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया।  

Advertisment

‘मां इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ को मिला ठेका

वारदात के बाद इलाके में दहशत है। अपराधियों के जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि बड़कागांव प्रखंड के बादम कस्बे से लेकर रांची-पटना रोड पर स्थित चरही के बीच सड़क निर्माण कार्य का ठेका ‘मां इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी’ को मिला है। कंपनी ने जोराकाठ गांव में कन्स्ट्रक्शन साइट बना रखा है। यहां रात करीब 11 बजे हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला और हथियार चमकाए। उन्हें देखकर मौके पर मौजूद सभी कर्मी भाग गए। 

बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी

Advertisment

इसके बाद उन्होंने साइट पर मौजूद वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। माना जा रहा है कि यह वारदात कंपनी से रंगदारी वसूली के लिए अंजाम दी गई है। वारदात के पीछे किसी आपराधिक गिरोह का हाथ है या फिर किसी उग्रवादी संगठन का, यह साफ नहीं हो पाया है। इसके पहले एक जून को हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने केडी कोल परियोजना में कार्यरत बीजीआर कंपनी के दो वाहनों में आग लगा दी थी और कई राउंड फायरिंग की थी। गोलीबारी में एक युवक के घायल हो गया था। 

सीसीएल का एक कर्मी जख्मी

इस वारदात में टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) संगठन का नाम सामने आया था। हजारीबाग जिले में ही 19-20 मार्च की रात सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लि.) की न्यू बिरसा परियोजना में भी हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था। उन्होंने एक पेलोडेर मशीन को जला दिया था, जबकि दो पेलोडर मशीनों और तीन हाईवा गाड़ियों ने तोड़फोड़ की। अपराधियों ने परियोजना स्थल पर काम में लगे कर्मियों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, जिससे सीसीएल का एक कर्मी जख्मी हो गया था। 

Advertisment

Jharkhand | jharkhand news

jharkhand news Jharkhand
Advertisment
Advertisment