/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/barakar-river-accident-2025-07-01-11-13-56.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। झारखंड में डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बराकर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक भारी मालवाहक ट्रेलर सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन का चालक किसी तरह खुद को संभालते हुए ट्रेलर के टायर पर चढ़ गया और करीब चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा। गनीमत रही कि समय पर मिली सूचना, पुलिस की तत्परता और स्थानीय युवकों की बहादुरी के चलते चालक की जान बचा ली गई।
झारखंड - गिरिडीह में बराकर नदी के पुल पर बड़ा हादसा हुआ I रेलिंग तोड़ते हुए एक मालवाहक ट्रक 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा I वाहन के गिरने के बाद ड्राइवर टायर के ऊपर बैठकर करीब 4 घंटे तक फंसा रहा I सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर का रेस्क्यू किया.#Jharkhand#Riverpic.twitter.com/t40amb3O6L
— Gajanan Lokhande (@lok62678) July 1, 2025
तेज बारिश में फिसला वाहन
कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के काठाडीह बस्ती के निवासी अकील नवाज खाना सोमवार रात के करीब 1:15 से 1:30 बजे के बीच पाइप से लदा ट्रेलर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के कारण वाहन का टायर फिसल गया और ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे बराकर नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त अकील किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर वाहन के टायर पर चढ़ गए और मदद के लिए पुकारते रहे, लेकिन अंधेरे में कोई सहायता नहीं मिली।
टॉर्च की रोशनी बनी सहारा
चालक ने बताया कि कुछ समय बाद नदी के दूसरी ओर से किसी ने टॉर्च जलाकर संकेत दिया, जिसके जवाब में उन्होंने भी अपनी टॉर्च की रोशनी दी। कुछ ही देर में उनके अन्य साथी पुल पर पहुंचे और रस्सी फेंककर मदद करने लगे। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मछुआरों और युवकों ने निभाई अहम भूमिका
करीब रात ढाई बजे 100 डायल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और अवर निरीक्षक गौतम कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी में बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ को सूचना देने का निर्णय भी लिया गया। सुबह उजाला होने पर कुछ स्थानीय मछुआरे सामने आए, जिन्होंने रात में ही घटना को देख पुलिस को सूचना दी थी। उनकी सतर्कता से ही यह राहत कार्य संभव हो सका। इसके बाद जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत पांच बहादुर युवकों ने नदी की तेज धारा में उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। accident | accident incident | jharkhand news