Advertisment

Jharkhand: पुल की रेलिंग तोड़कर उफनती नदी में गिरा वाहन, मौत के मुंह से ऐसे निकला ड्राइवर

झारखंड में डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर सोमवार देर रात एक वाहन बराकर नदी में गिर गया। ड्राइवर चार घंटे तक नदी की तेज धार के बीच फंसा रहा, इसके बाद सुरक्षित बाहर निकला।

author-image
Pratiksha Parashar
barakar river accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कझारखंड में डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बराकर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक भारी मालवाहक ट्रेलर सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त वाहन का चालक किसी तरह खुद को संभालते हुए ट्रेलर के टायर पर चढ़ गया और करीब चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा। गनीमत रही कि समय पर मिली सूचना, पुलिस की तत्परता और स्थानीय युवकों की बहादुरी के चलते चालक की जान बचा ली गई।

Advertisment

तेज बारिश में फिसला वाहन

कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के काठाडीह बस्ती के निवासी अकील नवाज खाना सोमवार रात के करीब 1:15 से 1:30 बजे के बीच पाइप से लदा ट्रेलर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के कारण वाहन का टायर फिसल गया और ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे बराकर नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त अकील किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर वाहन के टायर पर चढ़ गए और मदद के लिए पुकारते रहे, लेकिन अंधेरे में कोई सहायता नहीं मिली।

Advertisment

टॉर्च की रोशनी बनी सहारा

चालक ने बताया कि कुछ समय बाद नदी के दूसरी ओर से किसी ने टॉर्च जलाकर संकेत दिया, जिसके जवाब में उन्होंने भी अपनी टॉर्च की रोशनी दी। कुछ ही देर में उनके अन्य साथी पुल पर पहुंचे और रस्सी फेंककर मदद करने लगे। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मछुआरों और युवकों ने निभाई अहम भूमिका

Advertisment

करीब रात ढाई बजे 100 डायल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और अवर निरीक्षक गौतम कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी में बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ को सूचना देने का निर्णय भी लिया गया। सुबह उजाला होने पर कुछ स्थानीय मछुआरे सामने आए, जिन्होंने रात में ही घटना को देख पुलिस को सूचना दी थी। उनकी सतर्कता से ही यह राहत कार्य संभव हो सका। इसके बाद जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत पांच बहादुर युवकों ने नदी की तेज धारा में उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। accident | accident incident | jharkhand news 

jharkhand news accident accident incident
Advertisment
Advertisment