/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/rain-became-problem-lucknow-2025-06-30-14-42-09.jpeg)
सहादतगंज में जर्जर मकान ढहा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक ओर जहां भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर शहर की पुरानी बस्तियों और जर्जर इमारतों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। सोमवार को सहादतगंज इलाके में ऐसा ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब तेज बारिश के दौरान एक पुराना मकान अचानक भरभराकर ढह गया।
बीच से टूटकर अलग हो गया मकान
यह हादसा गिरधारी स्कूल के पास स्थित एक जर्जर मकान में हुआ, जो बारिश की बौछारों को सहन नहीं कर सका और बीच से टूटकर अलग हो गया। गनीमत रही कि समय रहते वहां मौजूद लोगों ने स्थिति की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और फौरन राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
सभी लोग सुरक्षित निकाले गए
मकान में कई लोग रह रहे थे जिन्हें सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। साथ ही आसपास के मकानों में रह रहे परिवारों को भी एहतियातन बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। हादसे के दौरान मकान के गिरने से उठे मलबे ने क्षेत्र में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना दिया।
स्थानीय प्रशासन सतर्क
पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है और क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी अन्य हादसे की आशंका को टाला जा सके। नगर निगम और प्रशासन की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि बारिश से पहले कमजोर इमारतों का सर्वे कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल