Advertisment

मराठी विरोधी टिप्पणी पर ऑटो चालक की पिटाई, शिवसेना कार्यकर्ताओं का Video Viral

पालघर जिले के विरार में मराठी विरोधी टिप्पणी करने वाले ऑटो चालक की शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा—शिकायत नहीं मिली, जांच जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Marathi Hindi dispute
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला पालघर जिले के विरार से सामने आया है, जहां शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो चालक को हिंदी बोलने और मराठी विरोधी टिप्पणी करने के आरोप में सड़क पर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं सहित कार्यकर्ता ऑटो चालक को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में एक बार फिर भाषाई असहिष्णुता की बहस तेज हो गई है।

Advertisment

वीडियो हुआ वायरल, सार्वजनिक माफी दिलवाई गई

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं का एक समूह व्यस्त सड़क पर ऑटो चालक को घेरकर थप्पड़ मारता है। बाद में उससे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया, जिनसे उसने कथित तौर पर मराठी भाषा और प्रतीकों को लेकर अपमानजनक बातें की थीं।

“शिवसेना की शैली में सिखाया सबक”- उदय जाधव

Advertisment

घटना के दौरान मौके पर मौजूद शिवसेना (यूबीटी) विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- अगर कोई महाराष्ट्र, मराठी भाषा या मराठी मानुष का अपमान करेगा तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब मिलेगा। हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक ने मराठी समाज के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था और उसे कड़ा सबक सिखाया गया है।

पहले भी वायरल हुआ था विवादित वीडियो

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक प्रवासी ऑटो चालक से सवाल किया जा रहा था कि वह मराठी क्यों नहीं बोलता। इसके जवाब में वह व्यक्ति बार-बार कहता दिखा, “मैं हिंदी ही बोलूंगा।” इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय स्तर पर नाराजगी फैल गई थी और राजनीतिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।

Advertisment

पुलिस का बयान- शिकायत नहीं मिली

पालघर पुलिस ने इस मामले पर कहा कि वीडियो की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। एक अधिकारी ने कहा, “शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब महाराष्ट्र में मराठी बनाम गैर-मराठी भाषाई बहस लगातार गरमाई हुई है। विशेष रूप से मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में प्रवासी समुदायों को लेकर भाषाई असहिष्णुता के मामले समय-समय पर उभरते रहे हैं।

Maharashtra | Shivsena | Hindi vs Marathi | language controversy | language dispute india

Shivsena Maharashtra language controversy language dispute india Hindi vs Marathi
Advertisment
Advertisment