/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/befunky-collage-47-2025-07-27-14-41-08.jpg)
हरिद्वार, वाईबीएन डेस्क: रविवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में एक दर्दनाक भगदड़ की घटना हुई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
अफवाह फैलने से लोगों में मची अफरा-तफरी
मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई पर स्थित है, जहां जाने के लिए संकरी सीढ़ियों और रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। कांवड़ यात्रा के बाद मंदिर के मार्ग खुलने पर अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे, जिससे मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, करंट लगने की अफवाह फैलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, मंदिर के पास एक खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसे देखकर लोगों ने करंट फैलने का अंदेशा जताया और भगदड़ मच गई।
छह की हुई मौत 15 गंभीर घायल
गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने हादसे में 6 लोगों के मारे जाने और 15 के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसपी प्रमेंद्र सिंह के अनुसार, कुल 35 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 6 को मृत घोषित कर दिया गया।
सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जताया शोक
सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की प्रार्थना की। फिलहाल मंदिर परिसर की स्थिति सामान्य है, लेकिन घटनास्थल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। हादसे के कारणों की औपचारिक जांच जारी है। Haridwar news