/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/MAXD18PygIW0PasLXOOc.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
हल्द्वानी, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा इलाके में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने इलाके में बिना मान्यता के चल रहे कई मदरसे सील कर दिए। बता दें कि बनभूलपुरा वही इलाका है जहां फरवरी, 2024 में अंतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में छह लोग मार गए थे जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग चोटिल हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन अवैध निर्माणों पर सख्त से कार्रवाई कर रहा है।
प्रशासन ने छुट्टी रविवार को की कार्रवाई
Advertisment
इसी कड़ी में प्रशासन ने हल्द्वानी में छह मदरसे सील कर दिए। रविवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पहले से चिन्हित छह मदरसे सील कर दिए है। प्रशासन का आरोप है कि ये सभी बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे थे। एडीएम विवेक राय ने बताया कि मदरसों के पास मान्यता के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला। इन मदरसों के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच की थी जो प्रबंधन कोई कागज नहीं दिखा पाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/h9IbYgJCmQ4n679Pgfdm.jpg)
Advertisment
जानिए किस प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं
एडीएम विवेक राय ने बताया कि बिना मान्यता के मदरसों को संचालन होने के चलते कोई देखभाल या क्रॉस चैकिंग भी व्यवस्था नहीं थी। मदरसे में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक लगातार बच्चों को हो रहे परेशानियों की शिकायत कर रहे थे। इन मदरसों में न तो बच्चों को बैठाने की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही, न तो बच्चों के लिए शौचालय थे न ही स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा था। मदरसों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए थे।
मस्जिदों में चल रहे मदरसों पर भी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मस्जिदों में चल रहे मदरसों को भी सील कर दिया है। एडीएम विवेक राय ने बताया कि कानून- व्यवस्था से खिलवाड़ न कर सके, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया यगा है।
अवैध मदरसों पर सख्त है धामी सरकार
उत्तराखंड की धामी सरकार अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मदरसों के खिलाफ सख्त है। पूरे सूबे में सैकड़ों मदरसे सील किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार ने अभियान चलाने से पूर्व 500 अवैध मदरसे चिन्हित किए गए हैं। उत्तराखंड मदरसा बोर्ड द्वारा संचालिक 416 मदरस
Advertisment