Advertisment

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में घुसे चोर, लूटपाट, कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। पटवारी के घर के अलावा नगर पंचायत अधिकारी, बिजली कंपनी इंजीनियर और एक कारोबारी के घर को भी निशाना बनाया।

author-image
Mukesh Pandit
Madhya Pradesh Congress chief Jitu Patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर,वाईबीएन डेस्क।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। पटवारी के घर के अलावा नगर पंचायत अधिकारी, बिजली कंपनी इंजीनियर और एक कारोबारी के घर को भी निशाना बनाया। इस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर तंज कसा

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा: "शुक्रवार देर रात लगभग ढाई बजे पांच से ज़्यादा बदमाशों ने इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास पर डकैती का प्रयास किया। नकाबपोश बदमाशों ने पटवारी के पूरे कार्यालय की भी तलाशी ली।" पार्टी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा: "मुख्यमंत्री/गृह मंत्री इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं! इसके बाद भी, कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।"

जीतू पटवारी की सुरक्षा में चूक का मामल उठाया

कांग्रेस ने आगे याद दिलाया कि पटवारी से जुड़ी यह पहली ऐसी घटना नहीं है। "इससे पहले भी, मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पर अलग-अलग जगहों पर हमले और दुर्घटनाओं की पांच चिंताजनक घटनाएं हो चुकी हैं।" कांग्रेस ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "हम एक बार फिर डॉ. मोहन यादव सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह जीतू पटवारी की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करे।"

सीसीटीवी फुटेज में पांच नकाबपोश कैद

पटवारी के पीए अमित शर्मा के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में पांच बदमाश दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथों में टामी और औजार थे। पुलिस का कहना है कि वारदात बाग-टांडा गिरोह की हो सकती है। मौके पर फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्ते भी जांच के लिए बुलाए गए। कीमती सामान न मिलने पर बदमाश नजदीकी घरों में घुसे। इनमें नगर पंचायत (पुनासा) के सीएमओ राजकुमार ठाकुर, बिजली कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र दुबे और कारोबारी संकेत आर्य का घर शामिल है। बदमाश आधे घंटे तक घरों में रहे, लेकिन अचानक संकेत आर्य के जाग जाने और ललकारने पर हड़बड़ाकर फरार हो गए। Crime | Crime News India | crime latest story | Crime in India | MP Congress chief robbery

MP Congress chief robbery Crime in India crime latest story Crime News India Crime
Advertisment
Advertisment