Advertisment

Sexual Exploitation: कार से होटल तक में छात्र का यौन शोषण, मासूम को शराब भी पिलाती थी महिला टीचर

मुंबई पुलिस ने एक प्रतिष्ठित स्कूल की महिला शिक्षिका को नाबालिग छात्र के यौन शोषण, वीडियो रिकॉर्डिंग और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया। यह घटना एक साल तक चली। जानें पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Student - teacher simbolic image

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Mumbai Crime News:मुंबई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले ने भारत की शिक्षक परंपरा को तार- तार कर दिया है। दरअसल मुंबई पुलिस ने एक महिला शिक्षक अपने छात्र का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्र का वर्षों तक यौन शोषण किया। वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे यौन शोषण के लिए ब्लैकमेल किया गया। स्थिति यह हो गई कि छात्र डिप्रेशन में चला गया। अदालत ने भी मामले को अति गंभीर बताया है। मुंबई पुलिस की दर्खास्त पर अदालत ने महिला शिक्षक का मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने के लिएएक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी है। इस घटिया काम में महिला की एक दोस्त ने भी उसका सहयोग किया। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है।

Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला, कैसे हुआ खुलासा

इस मामले की शुरुआत में 2024 में हुई थी। आरोपी शिक्षिका एक स्कूल में अंग्रेजी की टीचर थी। टीचर एक नाटक का निर्देशन भी कर रही थी। पीड़ित छात्र, जो उस समय 16 साल का था, नाटक टीम का हिस्सा था। शिक्षिका ने इसी दौरान छात्र के साथ अनुचित व्यवहार शुरू किया और उससे बार-बार संपर्क किया। जब छात्र ने उसके संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया, तो शिक्षिका ने अपनी एक महिला मित्र की मदद ली। यह मित्र सह-आरोपी है और वर्तमान में फरार है। उसने छात्र पर दबाव डाला कि कम उम्र में बड़ी महिलाओं के साथ संबंध बनाना सामान्य है। 

यौन शोषण की शुरुआत

 Crime: सह-आरोपी के दबाव के बाद शिक्षिका ने पीड़ित को अपनी फॉक्सवैगन कार में सैर पर ले जाना शुरू किया। एकांत जगहों पर ले जाकर उसका यौन शोषण किया गया। बाद में यह सिलसिला जुहू, एयरपोर्ट के पास और दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटलों तक पहुंच गया। शिक्षिका ने छात्र को शराब पिलाई और उसका बार-बार शोषण किया। वह छात्र से कहती थी कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं और वह उसे प्यार करती है। 

डिप्रेशन में चला गया पीड़ित

लगातार शोषण के कारण 16 वर्षीय छात्र डिप्रेशन में चला गया। वह गुमशुम और उदास रहने लगा। माता-पिता ने उसकी बदलती स्थिति को देखकर उससे बात की। पहले तो छात्र चुप रहा, लेकिन बाद में उसने शिक्षिका के अत्याचारों का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि शिक्षिका ने उसे डिप्रेशन से निकलने की दवाइयां भी दी थीं। माता-पिता ने शुरू में शिकायत नहीं की, यह सोचकर कि बेटा स्कूल छोड़ देगा। लेकिन जब शिक्षिका ने अपने नौकर के जरिए छात्र को मिलने का संदेश भेजा, तो माता-पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की।

शिकायत के साथ ही एक्शन में आई पुलिस

sexual assault: पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसके तुरंत बाद शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सह-आरोपी महिला फरार है। स्कूल प्रबंधन ने दावा किया कि उन्हें शिक्षिका के कृत्यों की जानकारी नहीं थी, हालांकि सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन ने उसे इस्तीफा देने के लिए कहा था।
Crime sexual assault
Advertisment
Advertisment