Advertisment

पत्रकारों को Nitish government का बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 15 हजार रुपये मासिक पेंशन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। "बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना" के तहत अब पात्र पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये के बजाय 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

author-image
Ranjana Sharma
Journalist pension nitish kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा की है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी मान्य और पात्र पत्रकारों को 6,000 रुपये की बजाय 15,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस फैसले की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की।

यह लाभ आजीवन मिलेगा

नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6,000 रुपये की जगह 15,000 रुपये पेंशन देने का निर्देश विभाग को दे दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों के निधन के बाद उनके जीवनसाथी (पति या पत्नी) को भी अधिक पेंशन देने का एलान किया। अब आश्रित पति या पत्नी को 3,000 रुपये की जगह प्रतिमाह 10,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। यह लाभ आजीवन मिलेगा।

सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें

Advertisment

मुख्यमंत्री ने इस निर्णय को पत्रकारों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा, "लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी है। पत्रकारों की सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा का हम शुरू से ख्याल रखते आए हैं ताकि वे निर्भीक और निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। सेवानिवृत्त होने के बाद भी वे सम्मानजनक जीवन जी सकें, इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

चुनावी नजरिए से अहम हैं यह घोषाणा 

बिहार सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला पत्रकार समुदाय में सराहना बटोर रहा है। खास बात यह है कि राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में नीतीश सरकार की यह पहल न सिर्फ सामाजिक कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि चुनावी नजरिए से भी अहम मानी जा रही है।

Advertisment

इनको मिलेगा लाभ 

इस योजना का लाभ उन्हीं पत्रकारों को मिलेगा जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं और पेंशन के पात्र हैं। यह पेंशन राशि राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से दी जाती है। पत्रकार संगठनों और मीडिया से जुड़े लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे लोकतंत्र व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की मजबूती से जोड़कर देखा है।  Bihar CM Nitish Kumar 

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment