Advertisment

Gujarat ropeway accident: डीएम ने जांच के लिए कमेटी गठित की, सुबह बंद किया गया था दूसरा रोपवे

पावागढ़ मंदिर पर रोपवे गिरने से हुए हादसे की जांच के लिए पंचमहल के जिलाधिकारी की ओर से कमेटी गठित की गई है। श्रद्धालुओं को ले जाने वाला रोपवे खराब मौसम के कारण आज बंद था।

author-image
Dhiraj Dhillon
Gujrat Ropeway Accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गुजरात, वाईबीएन न्यूज। Gujarat ropeway accident: गुजरात के पावागढ़ मंदिर पर हुए रोपवे हादसे की गहन जांच के लिए जिलाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की रिपोर्ट में आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, हादसे में मारे गए सभी छह लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। बता दें कि गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ मंदिर आठ सौ मीटर की ऊंचाई पर है। मंदिर के लिए दो रोपवे संचालित किए जा रहे थे। एक रोपवे का प्रयोग निर्माण सामग्री ले जाने के लिए और दूसरा श्रद्धलुओं के लिए हो रहा था, लेकिन शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं के लिए संचालित रोपवे की सेवाएं रोक दी गई थीं, निर्माण सामग्री के ल‌िए प्रयोग किए जा रहे रोपवे की ट्राली गिरने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

केवल टूटने से जमीन पर आ गिरी थी ट्राली

प्रसिद्ध पावागढ़ पहाड़ी मंदिर के पास शनिवार को निर्माण सामग्री ढोने वाले रोपवे का तार टूटने से छह मजदूरों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब रोपवे की ट्रॉली टूटकर जमीन पर गिर गई। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में गिरी हुई ट्रॉली और बारिश के बीच चल रहे राहत कार्य दिखाई दे रहे हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचावकर्मी मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने में जुटे हैं। एक अन्य वीडियो में हादसे के तुरंत बाद का दृश्य दिखा, जिसमें खराब मौसम के बीच वह टॉवर नजर आ रहा है, जहां रोपवे का तार टूटा। 

खराब मौसम के कारण बंद था यात्रियों का रोपवे

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण यात्रियों वाला रोपवे सुबह से बंद था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया, "पावागढ़ में दो रोपवे हैं, एक यात्रियों के लिए और दूसरा माल ढुलाई के लिए। टॉवर नंबर- 1 के पास माल ढोने वाली बोगी का तार टूट गया, जिससे बोगी नीचे गिर गई और उसमें सवार छह मजदूरों की मौत हो गई। सभी शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे की जांच के लिए कलेक्टर ने एक समिति गठित की है, जो जल्द ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपेगी। 

हर साल 25 लाख श्रद्धालु करते हैं दर्शन

Advertisment
पावागढ़ मंदिर 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां श्रद्धालु 2000 सीढ़ियों या केबल कार के जरिए पहुंचते हैं। हर साल करीब 25 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। पंचमहल जिले के अतिरिक्त कलेक्टर जेजे पटेल के मुताबिक हादसे में मारे गए सभी छह मजूदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हादसे की जांच की जा रही है, पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जिलाधिकारी की ओर से मामले की गहन जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
Gujarat ropeway accident
Advertisment
Advertisment