/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/cbse-scholarship-46-2025-09-06-17-59-05.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
गुजरात, वाईबीएन डेस्क: गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ महाकाली मंदिर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माण सामग्री ले जा रहे एक मालवाहक रोपवे की ट्रॉली अचानक टूटकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 2 लिफ्ट ऑपरेटर, 2 मजदूर और 2 अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं।
केबल टूटने से हादसे की आशंका
पंचमहल जिले के डीएसपी डॉ. हर्ष दुधात ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि रोपवे का केबल अचानक टूट गया, जिससे ट्रॉली नीचे गिर गई और उसमें सवार सभी लोग मलबे में दब गए। इस घटना में कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पावागढ़ में संचालित हैंदो रोपवे
पावागढ़ में दो रोपवे संचालित हैं एक श्रद्धालुओं के लिए है जो उन्हें मंदिर तक लाता-ले जाता है। वहींदूसरा निर्माण सामग्री और भारी सामान ढोने के लिए बनाया गया है।हादसा सामान ढोने वाले रोपवे में हुआ जिसे हाल ही में मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के कार्य के लिए चालू किया गया। अब सवाल यह उठता है कि रोपवे की ट्रॉली के गिरने के पीछे तकनीकी खामी, रखरखाव की कमी या ओवरलोडिंग हैं। विशेषज्ञों की एक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो सुरक्षा उपायों और मशीनरी की स्थिति का मूल्यांकन करेगी।हालांकि हादसा श्रद्धालु रोपवे में नहीं हुआ लेकिन फिर भी महाकाली मंदिर आए हजारों श्रद्धालुओं में डर और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने तत्काल श्रद्धालु रोपवे की सेवा को भी एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। gujarat | Gujarat ropeway accident | Gujarat temple ropeway tragedy
Advertisment