/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/befunky-collage-31-2025-07-23-15-12-51.jpg)
मुजफ्फरपुर, वाईबीएन डेस्क: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मंगलवार को पाटलिपुत्र-गोरखपुर अप वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना चैलाहां हॉल्ट और सेमरा स्टेशन के बीच, किलोमीटर संख्या 170/5–7 के पास हुई।
न के इंजन के अगले हिस्से में लगा कवर टूटा
घटना के बाद ट्रेन को सुगौली स्टेशन पर रोका गया, जहां पायलट ने समस्तीपुर कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। ट्रेन के इंजन के अगले हिस्से में लगा कवर टूट गया, जिसे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर मरम्मत किया। इस दौरान ट्रेन करीब 23 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
युवक की मौके पर ही हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के एएसआई शैलेंद्र सिंह और टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर व्यक्ति की खोजबीन शुरू की, लेकिन मृत या घायल अवस्था में कोई नहीं मिला। स्थानीय लोगों से पूछताछ में भी कुछ खास जानकारी नहीं मिली। माना जा रहा है कि टकराने वाले व्यक्ति के परिजन उसे घटनास्थल से उठा ले गए।
ट्रेन को मरम्मत के बाद रवाना किया गया
रेलवे सुरक्षा बल के कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए अधिकारियों को भेजा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रेन के सामने आने वाला व्यक्ति कौन था और उसकी स्थिति क्या है। ट्रेन को आवश्यक मरम्मत के बाद आगे रवाना कर दिया गया है। vande bharat express