/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/accident-1-2025-06-20-13-52-50.png)
00:00/ 00:00
बिहार, वाईबीएन डेस्क: बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की सीवान जिले के जसौली में आज जनसभा हो रही है। यहां से उन्होंने बिहार को नई वंदे भारत ट्रेन, रेलवे लाइन समेत 6 हजार करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी ओर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाइटेंन और पंजे के राज्य में बिहार में जगल राज चल रहा था।
बिहार को नई दिशा मिल रही है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि मैं कल ही विदेश से लौटा हूं। इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े-बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई। सभी नेता भारत की तेज प्रगति से बहुत प्रभावित हैं। वो भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि "मेरे इस विश्वास का सबसे बड़ा कारण बिहार के लोगों की मेहनत और सामर्थ्य है। आपने जंगलराज का अंत कर बिहार को नई दिशा दी है। आज के नौजवानों ने सिर्फ किस्सों में उस बिहार को सुना है, जो लूट, अपहरण और अराजकता के लिए बदनाम था।
आरजेडी और कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालटेन और पंजे के शासन में बिहार को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। इन लोगों ने लूट-खसोट और भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाया। गरीबों को और ज्यादा गरीब बना दिया गया। बिहार का स्वाभिमान कुचलने का काम किया गया। उन्होंने कहा, "मेरे बिहारी भाई-बहन कभी हार नहीं मानते। कठिन परिस्थिति में भी डटकर खड़े रहते हैं। लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार के साथ सबसे बड़ा अन्याय किया है। इन लोगों ने बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और अपराध के अंधेरे में धकेला।
एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर दोबारा लाया
पीएम ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की पटरी पर दोबारा लाया है। "नीतीश जी के नेतृत्व में हमने वह कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ। बिहार में आधारभूत संरचनाएं मजबूत हुई हैं, रोजगार के अवसर बढ़े हैं और देश-दुनिया में राज्य की पहचान बदली है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की कि वे "विपक्षी दलों की साजिशों में न आएं और उन्हें सत्ता में लौटने का कोई मौका न दें।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार आने वाले समय में बिहार को देश का अग्रणी राज्य बनाएगी। इस जनसभा के माध्यम से प्रधानमंत्री ने न केवल विकास कार्यों की झलक दिखाई बल्कि आने वाले चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति की भी स्पष्ट झलक दी। pm modipm modi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us