/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/5chfJNVrjmjROyDGYwsl.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Crime News: पंजाब से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तालिबानी अंदाज में एक युवक को तलवारों से काट दिया गया है। हैरत की बात यह भी है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। युवक जान बचाने के लिए पुलिस की गाडी में जा घुसा, लेकिन हमलावर पीछे हटने का तैयार नहीं थे। इस घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाब के बरनाला जिले में स्थित गांव हरदासपुरा में कानून व्यवस्था को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई है।
पुलिस की गाड़ी में घुसकर भी नहीं बच सका युवक
जानकारी के मुताबिक एक युवक सतपाल सिंह पर पुलिस की मौजूदगी में तलवारों से जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों की यह हैवानियत कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जान बचाने के लिए सतपाल सिंह पुलिस की गाड़ी में जा बैठता है, लेकिन हमलावरों ने गाड़ी में घुसकर उस पर तलवारों और तेजधार हथियारों से वार किए। उसकी पत्नी जान की भीख मांगती रही, मगर कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। घायल हालत में सतपाल को बठिंडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुराना विवाद बना हमले की वजह
जानकारी के अनुसार, 27 मई को सतपाल ने गांव के गुरुद्वारा रविदास के ग्रंथी बलजीत सिंह पर हमला किया था। इस घटना को लेकर सतपाल पर पहले से ही इरादा-ए-कत्ल का मामला दर्ज था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा। शुक्रवार सुबह सुखदेव सिंह और अन्य गांववासी जब उसे खोजते हुए पहुंचे, तो यह हिंसक हमला हुआ। हमले के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि हमले के आरोपियों की वीडियो फुटेज के जरिए पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ एफआईआर संख्या 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।