/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/0xeI9Ie1Fa9LLAo51kPG.jpg)
पुलिस कमिश्नर से की गई शिकायत
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में इनकम टैक्स विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स योगेंद्र मिश्रा की पत्नी नेहा द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखकर डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग और उनकी पत्नी, आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डिप्टी कमिश्नर गौरव ने उनके पति योगेंद्र से पहले की हाथापाई
नेहा द्विवेदी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि 29 मई को लखनऊ स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग ने उनके पति योगेंद्र मिश्रा से न सिर्फ अभद्र भाषा में बात की, बल्कि उनके साथ हाथापाई भी की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झड़प के दौरान यदि योगेंद्र मिश्रा की अंगूठी से गर्ग को चोट लगी, तो वह केवल आत्मरक्षा की स्थिति में हुआ।
पुलिस कमिश्नर से कहा - एनकाउंटर की भी दी जा रही धमकी
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि हाथापाई के बाद गौरव गर्ग ने कथित तौर पर धमकी दी कि उनकी पत्नी एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और वे अपनी पद की ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा सकती हैं, यहां तक कि एनकाउंटर की भी धमकी दी गई। नेहा ने यह भी उल्लेख किया कि इस घटना की पूर्व जानकारी योगेंद्र मिश्रा पहले ही विभागीय अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
योगेंद्र मिश्रा के पिता जब थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई
नेहा द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया है कि थाना हजरतगंज या गोमतीनगर विस्तार को उचित दिशा-निर्देश दिए जाएं ताकि उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद योगेंद्र मिश्रा के पिता जब थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
आईपीएस अधिकारी के तबादले की मांग, सीएम और डीजीपी को पत्र
इस विवाद के बाद ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के तबादले की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा प्रकरण पूर्व नियोजित और द्वेषपूर्ण है, और रवीना त्यागी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति गौरव गर्ग की पक्षधरता कर रही हैं। योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि विवाद के पीछे वर्ष 2022 से विभूतिखंड स्थित इनकम टैक्स ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण में हुए लगभग आठ करोड़ रुपये के घोटाले की उनकी जांच है, जिसमें उन्होंने अनियमितताओं का खुलासा किया था। उनका दावा है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
गौरव गर्ग की शिकायत में गंभीर आरोप
वहीं, दूसरी ओर डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की ओर से दर्ज शिकायत में ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर गला दबाने, चेहरे पर घूंसे मारने और निजी अंग पर हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना के बाद गर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज हुआ।
फिलहाल जांच अधर में, निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पूरा मामला अब विभागीय राजनीति और प्रशासनिक प्रभाव के आरोपों के बीच उलझता नजर आ रहा है। दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद यह मामला न केवल इनकम टैक्स विभाग, बल्कि पुलिस और प्रशासनिक महकमे में भी चर्चा का विषय बन गया है।अब देखना होगा कि लखनऊ पुलिस और राज्य सरकार इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: Good News: दिव्यांगजनों की समस्याएं रिकॉर्ड समय में निपटा रही योगी सरकार
Lucknow News: कैसरबाग बस स्टेशन पर यात्री को 40 रुपए की फ्रूटी 50 में बेची, नोटिस जारी