Advertisment

Punjab के होशियारपुर में बड़ा हादसा, यात्रिओं से भरी बस पलटने से 8 लोगों की मौत

पंजाब के होशियारपुर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हुए। हादसा दसूहा हाजीपुर रोड पर सागर अड्डा के पास हुआ।

author-image
Suraj Kumar
punjab bus accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।पंजाब के होशियारपुर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रिओं से भरी एक बस सड़क के बीचों के बीचों बीच अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि होशियारपुर के हलका दसूहा के दसूहा हाजीपुर रोड के नजदीक सागर अड्डा के पास एक अनियंत्रित होकर पलट गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

Advertisment

बस हादसे का वीडियो आया सामने 

होशियारपुर हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि बस सड़क पर पलटी हुई है और उसके चारों ओर भारी भीड़ जमा है। एक क्रेन की मदद से बस को सीधा किया जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के वक्त तेज आवाज सुनाई दी थी और बस के पलटते ही उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस के मुताबिक, बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच जारी है।

40 यात्रियों से भरी थी बस

Advertisment

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह सागरन गांव के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 32 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Advertisment
Advertisment