/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/punjab-cricketer-death-by-heart-attack-2025-06-30-12-28-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आजकल जिस तरह अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक और डरावनी हो गई हैं। लोग जिम करते हुए, चलते-फिरते, डांस करते हुए या खेलते समय अचानक जमीन पर गिर जाते हैं और फिर कभी नहीं उठते। ऐसा ही एक झकझोर देने वाला मामला पंजाब के फिरोजपुर जिले से सामने आया है, जहां एक युवा क्रिकेटर की मैदान पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।
लोकल क्लब टूर्नामेंट में हुआ हादसा
यह दुखद घटना फिरोजपुर के गुरु हर सहाय कस्बे में हुई। रविवार को एक लोकल क्लब टूर्नामेंट में 27 वर्षीय हरजीत सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। वह शानदार फॉर्म में थे और 43 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी उन्होंने एक जोरदार छक्का जड़ा और अर्धशतक से केवल एक रन दूर रह गए। छक्का मारने के बाद वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े अपने साथी बल्लेबाज रचित सोढ़ी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन तभी अचानक वह घुटनों के बल गिर पड़े और बेहोश हो गए।
Guru Har Sahai in Ferozepur, a local cricketer, Harjit Singh, collapsed and died of a suspected heart attack shortly after hitting a six during a match on Sunday morning. #heartattack#cricket#collapse#pubjab#ferozpur#india@satyavanimediapic.twitter.com/nj84u4ZQ1j
— Satya Vani (@satyavanimedia) June 29, 2025
साथी खिलाड़ियों ने दौड़कर उन्हें संभालने की कोशिश की और तुरंत CPR देना शुरू किया। कुछ देर बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और मौके पर ही उनकी जान चली गई थी।
एक बेटे के पिता थे हरजीत सिंह
हरजीत सिंह पेशे से कारपेंटर थे और क्रिकेट का गहरा जुनून रखते थे। वह शादीशुदा थे और एक बेटे के पिता भी थे। उनके साथी रचित सोढ़ी ने एक अखबार को बताया कि हरजीत मेहनती और जीवंत स्वभाव के इंसान थे। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर देखना हमेशा प्रेरणादायक होता था। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत छक्का जड़ने के बाद शांत भाव से साथी से मिलने बढ़ते हैं और अचानक जमीन पर गिर पड़ते हैं।