/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/12/PnLoayroAALINkZPZG5x.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है। बठिंडा की आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान लुधनिया की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल कौर उर्फ कंचन को आतंकी अर्श डल्ला से धमकी मिली थी।
खुद की ही कार से मिला शव
सोशल मीडिया पर चर्चित रहीं कमल कौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कार से बरामद किया गया है। यह कार शहर के आदेश अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी, जहां से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाड़ी की तलाशी में एक 30-35 वर्षीय महिला का शव मिला। गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि यह कार कमल कौर के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है।
कौन थीं कमल कौर?
कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'कमल कौर भाभी' के नाम से काफी फेमस थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स थे। वह अक्सर बोल्ड और विवादित रील्स बनाती थीं, जिन पर अश्लीलता के आरोप लगते रहे हैं।
अर्श डल्ला ने दी थी धमकी
सूत्रों के मुताबिक, अश्लील कंटेंट को लेकर कमल कौर पहले भी विवादों में रह चुकी थीं। यही नहीं, करीब 7 महीने पहले उन्हें आतंकी अर्श डल्ला की ओर से जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने कमल कौर के परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी संभावित एंगल्स को ध्यान में रखा जा रहा है।
punjab news | SOCIAL MEDIA INFLUENCER | murder case | crime news