/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/radhika-yadav-2025-07-11-15-00-42.jpg)
Photograph: (Google)
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क: गुरुग्राम में पिता द्वारा गोली मारकर हत्या की गई टेनिस खिलाड़ीराधिका यादवविदेश जाकर अपनी जिंदगी आजादी से जीना चाहती थीं। वह पाबंदियों से परेशान थीं और कोच से अपने दिल की बात शेयर करती थीं। कोच के साथ उनकी व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिसमें राधिका कहती हैं, "इधर काफी पाबंदियां हैं, मैं जिंदगी एन्जॉय करना चाहती हूं।
दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने की भी इच्छा
राधिका ने दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने की इच्छा जताई थी, जबकि चीन में खाने के सीमित विकल्पों के कारण उन्होंने वहां न जाने की बात कही थी। पुलिस के अनुसार राधिका के पिता दीपक यादव ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि टेनिस एकेडमी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। दीपक का कहना था कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है, इसलिए बेटी को एकेडमी चलाने की जरूरत नहीं थी। पुलिस ने यह भी कहा कि यह ऑनर किलिंग का मामला नहीं है।
एल्विश यादव से भी प्रेरित
सूत्रों के मुताबिक, राधिका सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं और यूट्यूबर एल्विश यादव से प्रेरित होकर इंफ्लुएंसर बनना चाहती थीं। उनके म्यूजिक वीडियो और रील्स को लेकर गांव वालों से पिता को ताने सुनने पड़ते थे। माना जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव में उन्होंने बेटी की हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा
एफआईआर के अनुसार, दीपक यादव ने राधिका को पीछे से तीन गोलियां मारी थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि राधिका को चार गोलियां सीने पर मारी गईं। सर्जन डॉ. दीपक माथुर के अनुसार, सभी गोलियां सामने से चलाई गई थीं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इससे पिता के बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मां ने नहीं दिया बयान, चाचा की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को औपचारिक बयान देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, क्योंकि वह बीमार थीं और अपने कमरे में थीं। एफआईआर राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब राधिका अपने जन्मदिन पर मां के लिए खाना बना रही थीं।