/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/tenis-player-radhika-yadav-2025-07-11-17-29-55.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Radhika Murder Case: गुरुग्राम में गुरुवार को हुए राधिका यादव मर्डर केस में एक- एक कर सवाल उठ रहे हैं। हत्यारोपी पिता देवेंद्र यादव को पुलिस ने कल ही हिरासत में ले लिया था, पूछताछ में पुलिस ने कुछ सवालों के जवाब खोज भी लिए हैं लेकिन अभी भी ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस को खोजना अभी भी बाकी है। इनमें से एक अहम सवाल यह भी है कि राधिका की मां मंजू यादव इस मामले में आगे नहीं आई है। मामले की एफआईआर भी राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दर्ज कराई गई है।
Advertisment
मां मंजू यादव बोलीं- उन्हें नहीं पता क्यों हुई हत्या
पुलिस ने मंजू यादव से बयान लेने का भी प्रयास किया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। राधिका की मां ने बताया कि वह बुखार से पीड़ित होने के कारण अपने कमरे में आराम कर रही थीं, उन्हें नहीं पता कैसे और क्यों यह सब हो गया। दूसरी ओर राधिका के चाचा ने कहा है कि राधिका अपनी मां के साथ पहले फ्लोर पर रहती थी, और घटना के समय भी मां- बेटी उसी फ्लोर पर थीं। पुलिस अब इस बात की वजह तलाशने में लग गई है। पुलिस कोर्ट से देवेंद्र यादव की एक दिन की रिमांड लेने में कामयाब हो गई है, माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में पुलिस मामले में कुछ बड़े खुलासे कर सकती है।
Advertisment
मां के लिए खाना बना रही थी राधिका
जिस समय देवेंद्र यादव ने अपनी बेटी राधिका को गोली मारी, उस समय वह किचन में अपनी मां के लिए खाना बना रही थी। देवेंद्र यादव ने अपनी .32 बोर की रिवॉल्वर से पांच राउंड गोली चलाई। इनमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ पर लगी थीं, और वह मौके पर ही ढेर हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर चाचा कुलदीप यादव मौके पर पहुंचे, तब तक राधिका दम तोड़ चुकी थी और देवेंद्र यादव की लाईसेंसी रिवॉल्वर भी पास में ही पड़ी हुई थी। कुलदीप यादव ने कहा- राधिका बड़ी होनहार खिलाड़ी थी।
Advertisment