/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/pradhan-rahul-2025-07-15-12-16-31.jpg)
बालासोर (ओडिशा), वाईबीएन डेस्क। बालासोर की छात्रा की मौत पर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ओडिशा की बेटी से जुड़ी दुखद घटना पर राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा की जा रही घटिया राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना राहुल गांधी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।" प्रधान ने कहा, ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया है।
बालासोर की छात्रा की मौत पर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "ओडिशा की बेटी से जुड़ी दुखद घटना पर राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा की जा रही घटिया राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार… https://t.co/RcVTfRsyKtpic.twitter.com/GL97fQUuv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
ओडिशा सरकार घटना के प्रति पूरी तरह संवेदनशील
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा एवं न्याय के लिए ठोस कदम उठाए हैं और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जबकि कांग्रेस हमेशा हर दुर्घटना में अवसर तलाशने का काम किया है। इस घटना पर ओडिशा सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषिय़ों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जा रही है। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समय सस्ती राजनीति का नहीं, पीड़िता को न्याय दिलाने का है।
कॉलेज की तरफ से लापरवाही : रेखा शर्मा
राज्यसभा सदस्य एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "यह बहुत दुखद विषय और दुखद घटना है, जहां एक बच्ची की मृत्यु हो गई है। इसमें कॉलेज की तरफ से भी लापरवाही रही कि उन्होंने बच्ची की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। ऐसे विषयों पर राजनीति करने की जगह राहुल गांधी को पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए... हमें इन विषयों पर मिलकर खड़ा होना चाहिए।
Balasore student death, Rahul Gandhi politics, Dharmendra Pradhan on Rahul, Odisha student case, political reaction Balasore, Congress BJP clash, student death controversy, Odisha news, Rahul Gandhi statement
Balasore student death, Rahul Gandhi criticism, Dharmendra Pradhan reaction, political controversy, Odisha politics