Advertisment

एक बार फिर सुर्खियों में आया Raja Raghuvanshi का परिवार, भाई सचिन पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

इंदौर के रघुवंशी परिवार अब नए विवाद में फंस गया है। मृतक राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपने बेटे का जैविक पिता बताया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (30)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर,वाईबीएन डेस्क: मेघालय हनीमून मर्डर केस से चर्चाओं में आए इंदौर के रघुवंशी परिवार  अब नए विवाद में फंस गया है। मृतक राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपने बेटे का जैविक पिता बताया है। महिला ने इस दावे के समर्थन में एक कथित डीएनए रिपोर्ट भी मीडिया के सामने पेश की है।

मंदिर में की थी दोनों ने शादी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने भावुक होते हुए बताया कि सचिन रघुवंशी ने उससे मंदिर में विवाह किया था, जिसके प्रमाणस्वरूप उसके पास शादी के वीडियो और तस्वीरें भी मौजूद हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसने ये प्रमाण मीडिया को दिखाए और कहा कि डीएनए जांच से यह पुष्टि हो चुकी है कि उसके बेटे के पिता सचिन ही हैं। महिला ने कहा, “मेरे बच्चे को जानबूझकर ठुकराया गया। यह मेरे साथ-साथ मेरे बेटे का भी अपमान है। अब सचिन को जवाब देना होगा।” उसने आरोप लगाया कि जब भी उसने परिवार से न्याय की मांग की, उसे नजरअंदाज किया गया और अपमानित किया गया। महिला ने अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बेटे को कानूनी पहचान और अधिकार दिलाने की मांग की है।

पारिवारिक विवाद और बढ़ा तनाव

रघुवंशी परिवार पहले ही राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान रहस्यमयी मौत के चलते सुर्खियों में था। अब सचिन पर लगे इस आरोप ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है। महिला के आरोपों के बाद न सिर्फ कानूनी बल्कि सामाजिक स्तर पर भी परिवार पर सवाल उठने लगे हैं। महिला का कहना है कि उसे अब न्यायपालिका से उम्मीद है और उसे भरोसा है कि हाईकोर्ट से उसे और उसके बेटे को न्याय अवश्य मिलेगा। Raja Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi
Advertisment
Advertisment