/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/heavy-rain-in-ajmer-19-07-2025-2025-07-19-14-50-31.jpg)
पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने अजमेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Rajasthan weather news: राजस्थान में मानसून ने कहर बरपा रहा है। बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने अजमेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा- कर दिए हैं। अना सागर झील का पानी सड़कोंं पर फैल गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही और जालौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आठ जिलों में येलो अलर्ट लागू है। जयपुर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। सवाई माधोपुर जिले में मयापुर डूंगरी, तपरी गुजरान और भाई-भाई की ढाणी जैसे गांवों का संपर्क मलारना डूंगर तहसील मुख्यालय से कट गया है। करीएल गांव में घरों में पानी घुस गया, कुछ जगहों पर जलस्तर दो फीट तक पहुंच गया।
स्कूल बंद, बैराज के गेट खुले
Heavy Rain In Rajasthan: कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में शनिवार को सभी स्कूल बंद रहे। नागौर में निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए। कोटा बैराज के 3 गेट 7 फीट तक खोल दिए गए, वहीं टोंक जिले के डैम भी ओवरफ्लो हो गए। शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे टोंक जिले के तोडरायसिंह क्षेत्र के गोलेड़ा गांव के पास बनास नदी में 17 लोग फंस गए थे। एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जयपुर और आसपास का हाल
Jaipur News: जयपुर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश ने कई इलाकों में ट्रैफिक जाम कर दिया। निचले इलाकों में पानी भर गया। शनिवार सुबह भी हल्की फुहारें और हवा जारी रही। अरावली की पहाड़ियों पर बादल छाए रहे। पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ में 148 मिमी और धौलपुर के सरमथुरा में 140 मिमी बारिश दर्ज की गई। अजमेर के मंगल्यावास में 89 मिमी और जोधपुर के बालेसर में 98 मिमी बारिश हुई। अजमेर, पाली, कोटा, जोधपुर और धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/heavy-rain-in-ajmer-2025-07-19-14-46-31.jpg)
लगातार बारिश से तापमान गिरा
Temperature dropped| भारी बारिश से कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बारां में अधिकतम तापमान 27.8°C, डूंगरपुर में 28.5°C, जालौर में 28.4°C और सिरोही में 23.8°C दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। imd weather forecast today | IMD Weather Warning |