Advertisment

Heavy rain in Rajasthan: जोधपुर समेत 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर में बाढ़ के हालात

बंगाल की खाड़ी से उठे डिप्रेशन के असर से राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही और जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी। टोंक में बनास नदी में फंसे 17 लोगों को रातभर चले रेस्क्यू में बचाया गया। अजमेर में बाढ़ के हालात

author-image
Dhiraj Dhillon
Heavy Rain in Ajmer 19 07 2025

पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने अजमेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Rajasthan weather news: राजस्थान में मानसून ने कहर बरपा रहा है। बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने अजमेर में बाढ़ जैसे हालात पैदा- कर दिए हैं। अना सागर झील का पानी सड़कोंं पर फैल गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही और जालौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं आठ जिलों में येलो अलर्ट लागू है। जयपुर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी रही। सवाई माधोपुर जिले में मयापुर डूंगरी, तपरी गुजरान और भाई-भाई की ढाणी जैसे गांवों का संपर्क मलारना डूंगर तहसील मुख्यालय से कट गया है। करीएल गांव में घरों में पानी घुस गया, कुछ जगहों पर जलस्तर दो फीट तक पहुंच गया।

Advertisment

Heavy Rain in Ajmer 19 july 2025

स्कूल बंद, बैराज के गेट खुले

Heavy Rain In Rajasthan: कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में शनिवार को सभी स्कूल बंद रहे। नागौर में निजी स्कूल भी बंद कर दिए गए। कोटा बैराज के 3 गेट 7 फीट तक खोल दिए गए, वहीं टोंक जिले के डैम भी ओवरफ्लो हो गए। शुक्रवार रात करीब 1:30 बजे टोंक जिले के तोडरायसिंह क्षेत्र के गोलेड़ा गांव के पास बनास नदी में 17 लोग फंस गए थे। एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Advertisment

जयपुर और आसपास का हाल

Jaipur News: जयपुर में शुक्रवार शाम से शुरू हुई बारिश ने कई इलाकों में ट्रैफिक जाम कर दिया। निचले इलाकों में पानी भर गया। शनिवार सुबह भी हल्की फुहारें और हवा जारी रही। अरावली की पहाड़ियों पर बादल छाए रहे। पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ में 148 मिमी और धौलपुर के सरमथुरा में 140 मिमी बारिश दर्ज की गई। अजमेर के मंगल्यावास में 89 मिमी और जोधपुर के बालेसर में 98 मिमी बारिश हुई। अजमेर, पाली, कोटा, जोधपुर और धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं।

Heavy Rain in Ajmer
Photograph: (Google)
Advertisment

लगातार बा‌रिश से तापमान गिरा

Temperature dropped| भारी बारिश से कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। बारां में अधिकतम तापमान 27.8°C, डूंगरपुर में 28.5°C, जालौर में 28.4°C और सिरोही में 23.8°C दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। imd weather forecast today | IMD Weather Warning |

Jaipur rajasthan imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment