Advertisment

आपदा के बीच राखी का रिश्ता: जब पीड़िता ने CM Dhami को भाई मान कलाई पर बांधा प्यार

धराली क्षेत्र में आई आपदा के बीच सीएम धामी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए लगातार क्षेत्र में मौजूद रहे। इसी दौरान गुजरात की एक महिला रेस्क्यू के बाद भावुक हो गईं और रक्षाबंधन से एक दिन पहले अपने दुपट्टे से राखी बनाकर मुख्यमंत्री को बांध दी।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (72)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क: उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एक बेहद भावुक क्षण के साक्षी बने। इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं। गुजरात के अहमदाबाद स्थित ईशनपुर की निवासी धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए उत्तराखंड आई थीं। लेकिन 5 अगस्त को आई आपदा के कारण वे धराली क्षेत्र में अपने परिवार समेत फंस गईं। मलबा, तेज बहाव और रास्तों के अवरुद्ध होने के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी।

राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं सीएम धामी

राज्य सरकार के निर्देश पर बचाव कार्यों को तुरंत गति दी गई। स्वयं सीएम धामी बीते तीन दिनों से आपदा प्रभावित इलाकों में मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। रेस्क्यू टीमों की अथक मेहनत से श्रीमती बरौलिया और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसी दौरान, रक्षाबंधन से एक दिन पहले जब मुख्यमंत्री क्षेत्र में मौजूद थे, तब भावुक हुईं श्रीमती बरौलिया ने अपने दुपट्टे का एक हिस्सा फाड़कर मुख्यमंत्री को राखी के रूप में बांध दिया। यह क्षण सभी के लिए बेहद मार्मिक और यादगार बन गया।

Advertisment

कठिन समय में नागरिक के साथ खड़ी है राज्य सरकार 

सीएम धामी ने इसे विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। धराली जैसे कठिन भूभाग में यह मानवीय भावनाओं से जुड़ा दृश्य न केवल आपदा के बीच आशा और विश्वास का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।

CM Dhami High Alert Dharali Harshil Disaster
Advertisment
Advertisment