Advertisment

रील की सनक: कमरे में रसोई गैस से धुंए का माहौल बनाया, हेलोजन जलाते ही हुआ ये...मच गया हाहाकार

एमपी के ग्वालियर में सोशल मीडिया रील बनाने के लिए एक युवक और उसकी भाभी ने एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव किया, जिससे बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि सात मंजिला इमारत हिल गई, कई फ्लैटों की दीवारें और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

author-image
Vibhoo Mishra
एमपी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्वालियर, वाईबीएन नेटवर्क।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक गंभीर हादसा सामने आया है, जहां सोशल मीडिया रील बनाने के प्रयास में एक सात मंजिला इमारत में विस्फोट हो गया। यह घटना गोला का मंदिर इलाके के 'द लिगेसी अपार्टमेंट' में बुधवार को हुई, जिसमें रंजना जाट और अनिल जाट नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस तरह हुआ हादसा 

पुलिस जांच में पता चला है कि रंजना और अनिल, जो देवर-भाभी हैं, सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए फ्लैट में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव कर धुएं का सीन क्रिएट कर रहे थे। उन्होंने कमरे में लगभग 6 किलोग्राम गैस भर दी थी। जब उन्होंने हैलोजन लाइट का प्लग लगाया, तो स्पार्किंग से विस्फोट हो गया। 

हिल गई इमारत, दीवारें क्षतिग्रस्त

विस्फोट इतना तेज था कि सात मंजिला इमारत हिल गई, और प्रथम तल पर स्थित तीन फ्लैट, दो लिफ्ट और मंदिर की खिड़कियां, दरवाजे और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पूरे अपार्टमेंट के सभी फ्लैटों के कांच टूट गए।
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action in Madhya Pradesh: विदिशा में फसलों पर चला बुलडोजर! मुक्त कराई इतनी हेक्टेयर भूमि

पुलिस ने मामला किया दर्ज 

घटना के बाद, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक और बम डिस्पोजल टीम की जांच में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट की पुष्टि हुई है। अनिल के मोबाइल में मिले फोटो और वीडियो से भी इसकी पुष्टि होती है।

Advertisment
Advertisment