/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/befunky-collage-25-2025-08-03-12-29-10.jpg)
हिमाचल प्रदेश, वाईबीएन डेस्क: हिमाचल प्रदेशमें हाल के प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को बताया कि मंडी और कुल्लू के लिए नई राहत सामग्री रवाना की गई है। राज्यपाल ने कहा कि मैं कह सकता हूँ कि यह राहत सामग्री सभी की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती, लेकिन हमारी कोशिश जारी है। पहले भी तीन गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं और अब तीन और रवाना की गई हैं – एक कुल्लू और दो मंडी के लिए।
जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाया जा रहा
राज्यपाल के अनुसार, इन वाहनों में कंबल, टेंट, पारिवारिक टेंट, साबुन, माचिस, मोमबत्तियां, बिस्कुट, रस्क, खाना पकाने का तेल, सैनिटरी पैड, गिलास आदि शामिल हैं। यह सभी सामग्री लगभग 1200 से 1300 परिवारों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वे स्वयं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज मंडी में रहूंगा, कल थुनाग जाऊंगा और परसों राजभवन लौटूंगा।
लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत
राज्यपाल ने बताया कि वे हाल ही में पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे और हिमाचल की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। “प्रधानमंत्री खुद समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करते हैं। उन्होंने यह बात स्पष्ट कही कि राज्य के लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत है, नहीं तो जो नुकसान अभी हो रहा है वह और बढ़ेगा, शुक्ला ने कहा। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पीड़ितों तक राहत और सहायता जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके।