कोलकाता, वाईबीएन डेस्क: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को काफी विवादों के बीच रिलीज हुआ। तय कार्यक्रम के अनुसार यह ट्रेलर दोपहर 12 बजे एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स में लॉन्च होना था, लेकिन अंतिम क्षणों में कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया। इसके बाद ट्रेलर को एक घंटे की देरी से एक होटल के बैंक्वेट हॉल में जारी किया गया। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी फिल्म को जानबूझकर राजनीतिक दबाव के चलते रोका जा रहा है और "हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।
राजनीतिक दबाव के चलते रद्द किया गया कार्यक्रम
मीडिया से बातचीत में अग्निहोत्री ने बताया कि जब वे अमेरिका से कोलकाता पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि एक प्रमुख
मल्टीप्लेक्स चेन, जहां ट्रेलर लॉन्च होना था, ने अंतिम समय पर इनकार कर दिया।उनके मुताबिक, मल्टीप्लेक्स ने कहा कि वह कार्यक्रम नहीं कर सकते क्योंकि उन पर भारी राजनीतिक दबाव है। अगर उन्होंने
ट्रेलर लॉन्च किया, तो राजनीतिक उथल-पुथल मच सकती है। एक अन्य मल्टीप्लेक्स से संपर्क किया तो वहां से भी यही जवाब मिला। विवेक ने सवाल उठाया कि जब फिल्म बंगाल पर आधारित है, तो उसका ट्रेलर कोलकाता में ही क्यों न लॉन्च किया जाए? उन्होंने कहा कि "हमने यहां टीम, कलाकार और संसाधन जुटाए लेकिन आखिरी वक्त पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
पहली बार होटल में ट्रेलर लॉन्च
कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के बाद फिल्म का ट्रेलर एक होटल के बैंक्वेट हॉल में जारी किया गया। इस पर अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि फिल्म का ट्रेलर थिएटर की जगह होटल में लॉन्च करना पड़ा है। लेकिन मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। निर्देशक ने दावा किया कि उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और यह किसी आम व्यक्ति की नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल के सदस्यों की ओर से की गई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ने पहले ही इस फिल्म के राज्य में प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी थी। “सरकार किस बात से डर रही है? फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें असहज कर रहा है? The Bengal Files