Advertisment

लखनऊ में होटल, मॉल या अस्पताल के लिए चाहिए जमीन : LDA की सम्पत्ति नीलामी में मौका न चूकें, जानें पूरी डीटेल

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 450 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची है। अब पुनः ई-ऑक्शन पोर्टल खोला जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
LDA maintenance charge

लखनऊ में होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल के प्लॉट्स की नीलामी Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक बार फिर अपनी व्यावसायिक और आवासीय सम्पत्तियों की सौगत लेकर आया है। इसके तहत तहत शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की विभिन्न सम्पत्तियां लोग ई-नीलामी के जरिए ले सकेंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर आज से ई-ऑक्शन पोर्टल खोला जा रहा है। इस बार की नीलामी काफी खास होगी। इसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंड और फ्लैट के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक प्लॉट उपलब्ध होंगे। 

Advertisment

आठ जुलाई को नीलामी

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में लगभग 450 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची है। अब पुनः ई-ऑक्शन पोर्टल खोला जा रहा है। इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग आज यानी चार जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद आठ जुलाई को आवेदकों के बीच नीलामी की जाएगी। 

बसंतकुज में 60 वर्गमीटर के प्लॉट की नीलामी

Advertisment

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखंड भी ई—नीलामी में शामिल हैं। इनकी आरक्षित दर 32955 रुपये प्रति वर्गमीटर है। इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, मॉल—मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, कम्यूनिटी सेंटर, सीएनजी स्टेशन, पेट्रोल पम्प, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के प्लॉट भी इस नीलामी से लिये जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- विभूतिखंड समेत कई क्षेत्रों में आज बंद रहेगी बिजली, देखें इनमें आपका इलाका भी तो नहीं शामिल?

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

LDA
Advertisment
Advertisment