/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/rbDMjnZxCToywhxqvkhD.jpg)
मुंबई, आईएएनएस
मुंबईके जुहू इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेंद्र पंढारकर ने अपने मालिक से सैलरी कटौती का बदला लेने के लिए 14 साल के पालतू डॉग प्रिक्सी का अपहरण कर लिया। प्रिक्सी पोमेरेनियन नस्ल का है। वह जुहू की एक इमारत में रहने वाले अदिति जोशी के परिवार का प्यारा सदस्य है। जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार है।
प्रिक्सी को अगवा करने की साजिश रची
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय पंढारकर एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर था और उसकी मासिक सैलरी 25,000 रुपये थी। पिछले महीने कॉन्ट्रैक्टर के साथ विवाद के बाद उसकी सैलरी से 4,000 रुपये काट लिए गए। नाराज पंढारकर ने कॉन्ट्रैक्टर से कई बार बात की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने प्रिक्सी को अगवा करने की साजिश रची।
अंधेरी स्टेशन से ट्रेन पकड़ते देखा गया
घटना 15 अप्रैल की सुबह 8 बजे की है। जोशी परिवार ने रोज की तरह प्रिक्सी को टहलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को सौंपा था। पंढारकर एक महीने की अनुपस्थिति के बाद आठ दिन पहले ही नौकरी पर लौटा था। इसके बाद वो प्रिक्सी को लेकर फरार हो गया। इमारत के सीसीटीवी फुटेज में उसे डॉग के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होते और फिर अंधेरी स्टेशन से ट्रेन पकड़ते देखा गया। अदिति जोशी ने बताया, “प्रिक्सी 14 साल से हमारे परिवार का हिस्सा है। वह हमारे लिए सिर्फ पालतू नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है।”
25,000 रुपये मिलने पर ही उसे छोड़ेगा
परिवार ने पंढारकर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। आसपास के इलाकों में तलाश के बावजूद प्रिक्सी का पता नहीं चला। पंढारकर ने एक अन्य सिक्योरिटी गार्ड को मैसेज भेजकर कहा कि उसने प्रिक्सी को अगवा किया है और 25,000 रुपये मिलने पर ही उसे छोड़ेगा। जुहू पुलिस ने पंढारकर के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर उसकी तलाश तेज कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को संदेह है कि वह मुंबई से बाहर भाग गया हो सकता है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को पकड़कर प्रिक्सी को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)