Advertisment

योगी सरकार में अपराधियों की न तो जेल होगी, न ही बेल: राठौर

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि योगी सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर सख्त है।

author-image
Sudhakar Shukla
JPS rathore, young bharat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि योगी सरकार कानून और व्यवस्था को लेकर सख्त है। किसी भी स्तर के अपराधी की अब न तो जेल होगी, न ही बेल। खासतौर से महिलाओं से जुड़े अपराध करने वालों का सीधे यमराज से मेल होगा। 

राठौर यूपी सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति‘‘ के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी के दूसरे दिन लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें महिला सशक्तीकरण पर आधारित कार्यक्रमों का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित प्रदेशों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश को देश और दुनिया में सम्मान की नजर से देखा जाता है। कहा कि कानून और व्यवस्था पर योगी सरकार की नीति स्पष्ट है । कोई भी अपराधी चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर अपराध करता है तो उसकी न तो जेल होगी,  न ही बेल। उसे सीधा ऊपर पहुंचाया जाएगा । 

डीएम रविंद्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली रमित शर्मा, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डा राकेश सिंह का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।लाभार्थी महिलाओ व बच्चियों को सांकेतिक चेक, टेबलेट व प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

महाकुंभ पर लघु फिल्म दिखाई 

महाकुंभ प्रयागराज-2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम हॉल में महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म देखकर लाभार्थी और भाजपा कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Advertisment

JPS rathore, young bharat

केन्द्र सरकार के 10 तथा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धियों और जनहित में क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन सूचना विभाग द्वारा किया गया। 

मुंबई से आए कलाकारों ने समां बांधा 

मुंबई से आये कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए। राज्य मंत्री सहकारिता जेपीएस राठौर ने  जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ स्टालों को देखा। 

महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में फहरा रही है परचम: कमिश्नर

Advertisment

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए भी विशेष योजनाएं है। अब महिलाएं घर की चारदीवारी से निकलकर प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं।

JPS rathore, young bharat

प्रतिभाशाली लड़कियों को दिए टेबलेट

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की महिलाएं आदेश, उपासना सक्सेना, मुस्कान शाक्य, पलक शर्मा, भगवती, कनिष्का वर्मा को अतिथिगणों के हाथों से टैबलेट प्रदान किया गया।

बाल सेवा योजना में महिलाओं को प्रदान किया चेक

Advertisment

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड) के अन्तर्गत लाभार्थी गीत जौहरी, दिव्यांशी, जागृति गुप्ता, मान्या मौर्य तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(सामान्य) के अन्तर्गत लाभार्थी वाणी पाण्डेय, समृद्धि सिंह, कनक अग्रवाल, समृद्धि अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अनुष्का मिश्रा को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। बाल श्रम विद्या योजना के अंतर्गत रश्मि व उन्नति का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। 

डेरी का व्यवसाय करने वाली सरोज को मिले 75 हजार 

स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत कार्य करने वाली बैंक सखी डिम्पल, पिंकी, राजश्री को मानदेय प्रदान किया गया। डेयरी उत्पादन हेतु सरोज को 75000 रुपये की धनराशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। आयुष्मान जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लक्ष्मी देवी, रेखा व अनिता मिश्रा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

महापौर डॉ उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा आंवला आदेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा महानगर अधीर सक्सेना, विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्य, अधिकारियों में अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली रमित शर्मा, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, एस0पी0 दक्षिणी, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

bjp bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment