Advertisment

ST Hasan के बयान पर SP ने बनाई दूरी, फखरुल हसन चांद ने कहा – यह निजी राय है

समाजवादी पार्टी (सपा) ने सांसद एसटी हसन के विवादित बयान से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी नेता फखरुल हसन चांद ने स्पष्ट किया कि यह एसटी हसन की निजी राय हो सकती है और पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (85)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद डॉ. एसटी हसन के हालिया विवादित बयान पर अब पार्टी ने स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए खुद को बयान से अलग कर लिया है। सपा नेता फखरुल हसन चांद ने शनिवार को कहा कि, "यह एसटी हसन का निजी बयान हो सकता है। समाजवादी पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती है और ना ही उनके बयान के साथ है।

हम वहां के हालात पर गंभीर

फखरुल हसन ने बयान जारी कर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उत्तराखंड के पीड़ितों के साथ खड़ी है, और हम वहां के हालात पर गंभीर हैं। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने की अपील की। 

मुआवजे को पीड़ित परिवारों को दिया जाए

हम उत्तराखंड सरकार से यह अपील करते हैं कि पुनर्वास के कार्य को जल्द शुरू किया जाए और मुआवजे को पीड़ित परिवारों को दिया जाए। समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है, फखरुल हसन चांद गौरतलब है कि डॉ. एसटी हसन ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी विवाद पैदा हुआ है। हालांकि, पार्टी ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की है।

ST Hasan Statement SP Leader ST Hasan ST Hasan
Advertisment
Advertisment