/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/rajbhar-n-2025-07-03-12-19-54.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांवड़ यात्रा भले ही 11 जुलाई से शुरू हो रही है, लेकिन इसे लेकर रोजाना राजनीतिक दलों की बयानबाजी और विवाद सामने आ रहे हैं। इस मामले पर अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जवाबी हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों, ढाबों इत्यादि पर नेमप्लेट लगाने को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। दरअसल, सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए की है ताकि किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न न हो और त्योहार शांतिपूर्वक निपटे।
सबकी पवित्रता का ध्यान रख रही सरकार
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा(samajwadi party | Congress | bahujan samaj party) के लोगों ने समाज में जो नफरत के बीज बोए हैं, उनसे निजात दिलाने के लिए ही सरकार ने नेमप्लेट लगवाने का फैसला किया है। राजभर ने कहा सरकार चाहती है कि त्योहार के दौरान न तो कोई उपद्रव हो और न ही कोई विवाद, अलग अलग धर्मों की अलग- अलग व्यवस्था होती है, इसलिए सभी की पवित्रता का ध्यान रखा जा रहा है और इसीलिए सरकार ने नेमप्लेट लगवाने का फैसला किया है।
विपक्ष हमेशा से विरोध की राजनीति करता आया है
मंत्री राजभर ने आरोप लगाया कि विपक्ष हमेशा ही विरोध की राजनीति करता आया है। सीएए और एनआरसी के मसले पर भी उसने यह कहते हुए लोगों को भड़काया कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। राजभर ने पूछा, एक भी आदमी की नागरिकता गई हो तो बताइए, उल्टे सरकार नागरिकता देने का कानून ले आई। राजभर ने कहा कि सरकार जो भी योजना बना रही है, वह सभी धर्मों के लोगों के लिए बना रही है। एक भी योजना में भेदभाव नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष हमेशा से ही विरोध की राजनीति करता रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग( Kanwar Yatra) पर एक ढाबे पर एक कर्मचारी की पहचान के लिए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की गई थी। इसका आरोप कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोगों पर लगा था। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कड़ा विरोध जताया था। उन्होंने इसे पहलगाम के हमला करने वाले आतंकियों जैसा बताया था, जिन्होंने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की थी। इसके बाद से कांवड़ यात्रा को लेकर सियासी दलों के बयान आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्यों कहा ऐसा ?
यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी
यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव
lucknow news today | lucknow news update | latest lucknow news in hindi