/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/IT20n9ITDHt7YwvJzFJA.jpg)
कटनी, वाईबीएन नेटवर्क। Katni Viral Video: स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन वही अगर शराब का अड्डा बन जाए तो क्या हो? मध्य प्रदेश के कटनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां स्कूल का शराबी शिक्षक छोटे-छोटे छात्रों के साथ दारू पार्टी कर रहा है। शराबी शिक्षक बच्चों को पैग बना-बनाकर पिला रहा है। मामले का वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
शर्मनाक😞
— Divyanshu Mishra - Anshu (@AnshuNSUI) April 19, 2025
कटनी जिले की बरही ग्राम के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का छोटे बच्चों को दारू पिलाने का वीडियो संज्ञान में आया है।मेरी पुलिस प्रशासन से माँग है,शिक्षक शब्द को कलंकित करने वाले ऐसे शिक्षक को सस्पेंड किया गया है,ऐसे व्यक्ति पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाए।
पुलिस… pic.twitter.com/6NLcn8fCeE
शिक्षक ने छात्रों को पिलाई शराब
शराबी शिक्षक का छात्रों संग शराब पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला कटनी के बड़वारा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही का है।सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह बच्चों के साथ जाम छलका रहा था। शिक्षक बच्चों को भी पैग बनाकर पिला रहा था। इसी दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह के साथ 7 स्कूली बच्चे हैं। सभी बच्चे नाबालिग बताये जा रहे हैं। शिक्षक सभी को शराब का पैग बनाकर दे रहा है और बच्चों को भी शराब का आदी बना रहा है। आरोपी शिक्षक के हाथ में एक बड़ा जार है, जिसमें शराब है और वह एक-एक कर बच्चों के मग्गों को शराब से भर रहा है। जानकारी के मुताबिक, वीडियो कुछ दिन पुराना है।
पढ़ाने के बजाय शराब परोसता है शिक्षक
शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जिसके बाद आरोपी शिक्षक के बारे में खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आता है और छात्रों को पढ़ाने के बजाय उन्हें शराब परोसता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की गई। आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उसे इस अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।