Advertisment

Rajshri More बोलीं- "मराठी बनाम गैर-मराठी की राजनीति नहीं चलेगी, जारी रखूंगी लड़ाई"

ठाणे की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने MNS नेता के बेटे पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- 'मराठी बनाम गैर-मराठी की राजनीति नहीं चलेगी, मैं न्याय के लिए लड़ती रहूंगी।'

author-image
Dhiraj Dhillon
Rajshri More Rajshri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Mumbai News:मनसे नेता के बेटे पर हमले का आरोप लगाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे ने अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए बड़ा बयान दिया है। राजश्री ने दावा किया है कि एक युवक, जो खुद को MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा बता रहा था, ने उनके साथ सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच और बदसलूकी की। राजश्री मोरे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिवसेना नेता संजय निरूपम राजश्री के समर्थन में थाने पहुंचे और हमले के आरोप मनसे नेता के बेटे को नोटिस देकर छोड़ने पर सवाल खड़े किए।

Advertisment

Rajshri More

शिवसेना नेता संजय निरुपम का आभार जताया

Social Media influencer Rajshri More News: राजश्री मोरे ने कहा- मैं (शिवसेना नेता) संजय निरुपम की आभारी हूं, जिन्होंने इस मामले में मेरा समर्थन किया। आज हम यह जानने आए हैं कि एक महिला से सड़क पर बदतमीजी करने वाले शख्स को सिर्फ नोटिस देकर क्यों छोड़ा गया? उन्होंने कहा कि एमएनएस की लड़ाई हमेशा ‘मराठी बनाम गैर-मराठी’ के मुद्दे पर रही है और यही वजह है कि उन्हें निशाना बनाया गया। मैं चुप नहीं बैठने वाली, इसलिए मुझे टारगेट किया जा रहा है। राजश्री मोरे ने साफ कहा कि वह किसी के दवाब में आने वाली नहीं हैं और अपने लड़ाई जारी रखेंगी, गैर मराठाओं के लिए भी उनका समर्थन जारी रहेगा।

Advertisment

“मराठी लड़की को भी निशाना बना रहे हैं”

राजश्री मोरे ने कहा- मराठी लड़की को निशाना बना रहे हैं, तो सोचिए गैर-मराठियों के साथ क्या होता होगा। राजश्री ने यह भी कहा कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और राज ठाकरे के खिलाफ बोलने से मना किया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि मैं राज ठाकरे का सम्मान करती हूं, लेकिन "मराठी बनाम गैर-मराठी की राजनीति के खिलाफ हूं।" उन्होंने यह भी कहा, "मैंने अपनी मेहनत से यह बिजनेस खड़ा किया है और किसी की धमकी से डरने वाली नहीं हूं। मैं न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी और गैर-मराठी लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। मैं पीछे नहीं हटूंगी।" राजश्री मोरे का यह  बयान सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment