/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/befunky-collage-73-2025-08-16-17-00-59.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम पहले ‘द दिल्ली फाइल्स’ रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया। ट्रेलर में इतिहास, राजनीति, सांप्रदायिक टकराव और सामाजिक प्रश्नों का मिश्रण दिखाया गया है, जो दर्शकों को झकझोर सकता है।
बंगाल विभाजन की दिखाई गई है मांग
ट्रेलर की शुरुआत एक मुस्लिम एमएलए और उसके बेटे की बातचीत से होती है, जिसमें एमएलए 2050 में भारत के पहले अल्पसंख्यक पीएम बनने की कल्पना करता है। इसके बाद कहानी पीछे चली जाती है बंगाल के उस दौर में, जब देश बंटवारे की कगार पर था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बंगाल में दो संविधान समानांतर रूप से चलते हैं एक हिस्सा हिंदुओं के नियंत्रण में है, तो दूसरा मुसलमानों के। महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच बातचीत के जरिए बंगाल के विभाजन की मांग दिखाई जाती है, जिससे दंगे भड़क उठते हैं। शहर हिंसा और नफरत की आग में झुलस उठता है।