/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/befunky-collage-37-2025-08-04-19-06-32.jpg)
मेरठ, वाईबीएन डेस्क: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास इलाके में तीन मासूम बच्चों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रविवार को अचानक लापता हुए शिवांश, प्रतीक और मानवी नाम के ये तीनों बच्चे देर रात घर से कुछ ही दूरी पर एक खाली प्लॉट के गड्ढे में मृत पाए गए।
लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया
परिजनों ने बच्चों की तलाश में घंटों मशक्कत की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। देर रात तीनों शवों के मिलते ही इलाके में मातम और आक्रोश फैल गया। शवों की हालत और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने तंत्र-मंत्र के तहत हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
पुलिस जांच में दम घुटने या डूबने की आशंका
प्रारंभिक जांच में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभवतः बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गए, जिससे दम घुटने या डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं और काले जादू या तंत्र-मंत्र जैसी किसी क्रिया की आशंका भी जता रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता और सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। Crime News Meerut