Advertisment

हिमाचल की घाटी में 'नाटी' डांस पर कंगना संग थिरके केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने पारंपरिक लोकनृत्य नाटी में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सीमावर्ती विकास योजना के तहत काजा में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान आयोजित किया गया।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
accident (36)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू का स्वागत सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने पारंपरिक अंदाज में किया। दोनों नेताओं ने स्थानीय संस्कृति के रंग में रंगते हुए हिमाचली लोकनृत्य 'नाटी' की प्रस्तुति भी दी। उनका यह सांस्कृतिक अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं।इस अवसर पर दोनों ने हिमाचली पारंपरिक नृत्य “नाटी”  किया और  स्थानीय लोगों से आत्मीयता से घुल-मिल गए।
Advertisment

रिजिजू ने कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया

केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ शेयर किया है। वीडियों के साथ उन्‍होंने लिखा कि “स्पीति घाटी का प्यार और स्नेह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। पीएम मोदी के सीमावर्ती विकास के विजन को आगे बढ़ाते हुए काजा में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने काजा में बुनियादी ढांचे एवं खेल सुविधाओं के विकास का भी विस्तार से उल्लेख किया।

ये प्रमुख घोषणाएं कीं

Advertisment
लाहौल-स्पीति (काजा) में रु 73.77 करोड़ की हाई-एटलिट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की नींव रखी गई, जिसमें आइस हॉकी रिंक, शीतकालीन खेल, क्रिकेट ग्राउंड और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सुविधाएँ शामिल होंगी। वहीं किन्नौर जिले में रु. 4.89 करोड़ का इंडोर स्टेडियम और रु.4.79 करोड़ की ग्रीन-ग्रास टर्फ ग्राउंड का भी शिलान्यास हुआ किया गया है।  कुल परियोजनाएं 85 करोड़ रुपये से अधिक की हैं, जो स्पीति व किन्नौर क्षेत्र में सीमावर्ती विकास योजनाओं की दिशा में केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं । रिजिजू ने कहा कि यह योजना “चीनी स्तर की बुनियादी ढांचे” को इस क्षेत्र में लाने की दृष्टि से संचालित है, जबकि 2013 में पूर्व रक्षा मंत्री ने इन्हीं क्षेत्रों को “अविकसित” घोषित किया था l

राजनीतिक-रक्षा संजाल और हिमाचल के लिए संदेश

रिजिजू ने कहा कि हिमाचल का ट्रांस-हिमालयन बेल्ट हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा और पहचान के लिए महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 1975 की आपातकालीन याद दिलाकर विपक्ष देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को भूल गया है l काजा में नाटी नृत्य ने स्थानीय उत्साह को चरम पर पहुंचाया। कंगना रनौत, जो मंडी की सांसद हैं, पहली बार संसदीय प्रतिनिधित्व के साथ इस आयोजन में शामिल होकर जन संपर्क बढ़ाया। इस पहल को सरकार की विकास के साथ “सांस्कृतिक संवेदनशीलता” की नीति बताया जा रहा है। kangana ranaut | kiren rijiju | himachal pradesh 
himachal pradesh kiren rijiju kangana ranaut
Advertisment
Advertisment