Advertisment

Bagpat News: टीचर ने यूपी पुलिस के सिपाही को गोली मारी, सोशल मीडिया पर कमेंट के बाद हुई थी रंजिश

बागपत के सुनहैड़ा गांव में छुट्टी पर आए यूपी पुलिस सिपाही अजय पंवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। क्रिकेट मैच के विवाद और सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी बनी वजह। आरोपी शिक्षक फरार।

author-image
Dhiraj Dhillon
UP cop Ajay Panwar

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सुनहैड़ा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां छुट्टी पर घर आए यूपी पुलिस के सिपाही अजय पंवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दिन में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद और सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी इस वारदात की वजह बनी। अजय पंवार की तैनाती सहारनपुर में थी और वह इन दिनों छुट्टी पर गांव आए हुए थे। रविवार रात करीब 10:30 बजे जब वह घर लौट रहे थे, उसी दौरान गांव के एक युवक ने कुएं के पास उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोली उनकी कमर से होकर पेट से निकल गई।

इलाके में फैली दहशत, आरोपी फरार

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी युवक फरार हो चुका था। अजय को गंभीर हालत में पहले बागपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिवार अजय को लेकर सोनीपत जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मोहित गांव का ही रहने वाला है और सहारनपुर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। बताया जा रहा है कि रविवार को गांव के मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान अजय पंवार और मोहित के बीच विवाद हुआ था। बाद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंटबाजी से मामला और बिगड़ गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश जारी

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

UP | up police | social media

murder UP up police social media
Advertisment
Advertisment