/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/sandeep-2025-06-30-06-29-57.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Encounter News: रविवार रात बागपत जिले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप (35) मारा गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद पुलिस संदीप को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानिए कौन था संदीप?
संदीप हरियाणा के भैणी महाराजगंज, थाना महम, जिला रोहतक का रहने वाला था। वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में ट्रक से चार करोड़ रुपये की निकल प्लेट (स्टील) लूट में वांछित था। इस संगीन वारदात के बाद यूपी पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। एसटीएफ के अनुसार, संदीप हाईवे लूट और ट्रक ड्राइवरों की हत्या में लिप्त था। अब तक वह चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर करोड़ों रुपये के माल से लदे ट्रक लूट चुका था। उसके खिलाफ हरियाणा के रोहतक, हिसार, गुरुग्राम, हांसी, भौंडसी और उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई जिलों में हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रेलवे एक्ट, जेल एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
मुठभेड़ कैसे हुई?
नोएडा STF यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्र ने बताया कि संदीप की जानकारी मिलने पर रविवार रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदीप पुलिस से भिड़ गया और मुठभेड़ में घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कैसे करता था वारदात?
संदीप अपने गैंग के साथ पहले ट्रक ड्राइवरों से संपर्क करता था, फिर सुनसान जगह पर उन्हें रोककर हत्या कर देता और ट्रक लेकर फरार हो जाता था। ट्रक में लदा हुआ कीमती माल बाद में ब्लैक मार्केट में बेचा जाता था। संदीप 2012 से आपराधिक वारदातों में सक्रिय था और पूरे उत्तर भारत में हाईवे अपराधों का बड़ा नाम बन चुका था।
STF की बड़ी कामयाबी
इस एनकाउंटर को STF और यूपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, संदीप की मौत के बाद अब उसके गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में कदम उठा रही है।