/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/m0ipOVTngYl2HbL809Jw.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शनिवार रात सेना का एक ड्रोन गिर गया। यह घटना जिले के बबीना थाना क्षेत्र के मनकुआं गांव में हुई। आसमान से आने वाली तेज आवाज और जलती-बुझती लाल-नीली रोशनी से ग्रामीण भयभीत हो गए। कुछ देर बाद उड़ने वाली चीज एक खेत में आकर गिर गई। डरे हुए गांव वालों ने उस चीज से सुक्षित दूरी बना ली और पुलिस को सूचना दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सेना के अधिकारी, इंटेलीजेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। सेना की टीम ने ड्रोन की जांच की और उसके बाद ड्रोन को कब्जे ले लिया। इसके बाद सेना वहां से रवाना हो गई।
परीक्षण के दौरान क्रैश हुआ ड्रोन
शुरुआती जानकारी के अनुसार, बबीना सैन्य क्षेत्र की 7 मैक यूनिट निगरानी के उद्देश्य से ड्रोन का परीक्षण कर रही थी। तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन अपना नियंत्रण खो बैठा और मनकुआं गांव में गिर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
सेना-पुलिस ने गांव वालों को दिया भरोसा
सेना और पुलिस ने ग्रामीणों को पूरी स्थिति की जानकारी दी और उन्हें भरोसा दिया। सेना-पुलसि ने ग्रामीणों से कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। सेना अभी इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
थाना प्रभारी ने बताया, स्थिति सामान्य है
थाना प्रभारी ने कहा कि ड्रोन गिरने के बाद भयभीत ग्रामीणों को समझा दिया गया है। अब मौके पर स्थिति सामान्य है और शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने कहा कि शनिवार रात 8 बजे सेना का ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण गिर गया था।