Advertisment

Israel को बड़ी कामयाबी, Airstrike में मारा गया हमास का टॉप कमांडर Muhammad Sinwar

इसरायल ने गाजा में बड़ी सफलता हासिल करते हुए हमास के शीर्ष सैन्य नेता मुहम्मद सिनवार को एयरस्ट्राइक में मार गिराया। जानिए कैसे हुआ ऑपरेशन और कौन था मुहम्मद सिनवार।

author-image
Dhiraj Dhillon
Muhammad Sinwar

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इसरायल को आतंक विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। इसरायली डिफेंस फोर्स (IDF) और गुप्तचर एजेंसी शिन बेट ने पुष्टि की है कि 13 मई को गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल के नीचे बनी सुरंग में किए गए हवाई हमले में हमास का टॉप सैन्य कमांडर मुहम्मद सिनवार मारा गया। इस हमले में राफा ब्रिगेड का कमांडर मुहम्मद शबाना और दक्षिण खान यूनिस बटालियन का प्रमुख महदी क़ुआरा भी ढेर हो गया।

IDF का दावा: अस्पताल के नीचे था भूमिगत कमांड सेंटर

द टाइम्स ऑफ इसरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के ये शीर्ष आतंकी अस्पताल के नीचे बने सीक्रेट टनल नेटवर्क में छिपे थे, जहां से वे सैन्य गतिविधियों का संचालन कर रहे थे। IDF और शिन बेट ने अपने बयान में कहा - आतंकवादियों ने जानबूझकर नागरिक इलाकों को ढाल बनाया और अस्पताल के नीचे से ऑपरेशन चला रहे थे, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक खतरे में आ गए थे।

सटीक खुफिया इनपुट के बाद हुआ हमला

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टनल में हमास के वरिष्ठ कमांडरों की संभावित संघर्षविराम और बंधक डील पर बैठक हो रही थी। शुरुआत में हमले को इसलिए रोका गया क्योंकि आशंका थी कि वहां बंधक भी मौजूद हो सकते हैं, लेकिन बाद में जब यह साफ हो गया कि बंधक वहां नहीं हैं, तब इसरायली लड़ाकू विमानों ने टारगेट पर सटीक हमला कर दिया।

जानिएकौन था मुहम्मद सिनवार?

मुहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था।वह जुलाई, 2024 में मुहम्मद दीफ की मौत के बाद हमास के सैन्य संचालन का प्रमुख बना था।अक्टूबर 2024 में याह्या सिनवार की मौत के बाद उसने गाजा में हमास का नेतृत्व संभाला।इसरायल का कहना है कि मुहम्मद सिनवार लगातार बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम की प्रक्रिया में बाधा डाल रहा था और इजरायल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शीर्ष पर था।

हमास के खिलाफ IDF का युद्ध जारी

Advertisment

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में हमास ने इसरायल में हमला कर करीब 1200 नागरिकों की हत्या की थी।इसके बाद इसरायल ने हमास के खिलाफ पूर्ण युद्ध का ऐलान किया था। तब से IDF ने गाजा में सुरंग नेटवर्क को नष्ट करने, शीर्ष आतंकी कमांडरों को ढेर करने, और बंधकों की तलाश के लिए निरंतर अभियान चला रखा है।इस ऑपरेशन को इजरायल की हमास के खिलाफ सबसे बड़ी सैन्य कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Advertisment
Advertisment