Advertisment

Baghpat ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, मौलाना के छात्रों ने लिया इस बात का बदला

बागपत में मस्जिद के अंदर मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या का खुलासा, मौलाना की पिटाई का बदला लेने के लिए दो नाबालिग छात्रों ने की वारदात।

author-image
Dhiraj Dhillon
Baghpat

बागपत, वाईबीएन न्यूज। बागपत के गांगनोली गांव में मस्जिद के भीतर मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या का पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मौलाना की दो बेटियों और पत्नी को उनके दो नागालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, मौलाना इब्राहिम ने शनिवार सुबह दोनों छात्रों को पढ़ाई के दौरान डांटा और पीटा था। इसी बात से नाराज होकर छात्रों ने दोपहर में हथौड़े और चाकू से मौलाना की पत्नी इसराना (30), बेटियां सोफिया (5) और सुमैय्या (2) की बेरहमी से हत्या कर दी।

खुद को बचाने के ल‌िए कर रहे थे नाटक

घटना के बाद आरोपी छात्रों ने खुद को बचाने के लिए रोने और हंगामा करने का नाटक भी किया, लेकिन सीसीटीवी जांच और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। दोनों आरोपी 14 और 15 वर्ष के हैं और उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। बता दें कि मस्जिद में हुए इस तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था। पुलिस के सामने मामले के जल्द खुलासे की बड़ी चुनौति थी और पुलिस समय रहते इस चुनौति से पार पाने में कामयाब भी हो गई।

File Photo

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

पुलिस ने बताया कि हत्या में लूट या बाहरी साजिश जैसी कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह व्यक्तिगत रंजिश का मामला है। मौलाना इब्राहिम उस वक्त देवबंद में अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल थे। वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची थी।

 Baghpat News | up crime news

murder up crime news Baghpat News
Advertisment
Advertisment